23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लखनऊ में संघ की शाखा पर पथराव, शाखा ने चलाने की धमकी देते हुए मुस्लिम युवक हुए फरार

लखनऊ के चिनहट थानाक्षेत्र में शाम को लगने वाली शाखा में वही रहने वाले मुस्लिम युवक जा कर शाखा बंद करने को कहे, स्वयं सेवकों के विरोध पर युवकों ने धमकी और गालियां देनी शुरू कर दिए। चिनहट थाने में इस घटना का केस दर्ज कराया जा चुका है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

anoop shukla

Jul 30, 2024

लखनऊ से एक बड़ी खबर है यहां चिनहट इलाके में संघ की शाखा में मुस्लिम युवकों द्वारा पथराव करने का मामला सामने आया है। शाखा संचालक ने चिनहट कोतवाली में एक नामजद समेत 8 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।आरोप है कि मुस्लिम युवकों ने शाखा न लगने देने की धमकी दी और पथराव किया। इसके बाद मौके से फरार हो गए थे। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

छोहरिया माता परिसर में शाम को लगी थी शाखा, पथराव

जानकारी के मुताबिक चिनहट के रहने वाले युवराज प्रजापति पुत्र राजेश कुमार प्रजापति छोहरिया माता मंदिर परिसर में रोजाना शाम को 5:30 से 6:30 बजे तक संघ की शाखा लगाते हैं। उनका आरोप है 27 जुलाई को शाम करीब 6 बजे संघ शाखा अपने निर्धारित स्थान पर चल रही थी।तभी आदर्श विद्या मंदिर स्कूल के पास रहने वाले साकिब अपने 8-10 मुस्लिम साथियों के साथ वहां पर पहुंचा। संघ की शाखा पर ईंट और पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। वहां पर मौजूद सभी स्वयंसेवकों को मां-बहन की गाली देते हुए पथराव किया।

स्वयं सेवकों के विरोध पर युवकों ने दी धमकी

जब वहां मौजूद लोगों ने इसका विरोध किया तो साकिब धमकी देने लगा कि संघ की शाखा किसी भी हाल में चलने नहीं देंगे। इसके बाद साकिब वहां से फरार हो गया। घटना के बाद युवराज प्रजापति ने चिनहट थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

15 साल से लग रही है शाखा, फेंका गया कूड़ा

शाखा संचालक सोमनाथ प्रजापति ने बताया कि यहां पर करीब 15 साल से शाखा लग रही है। जिसको मुख्य शिक्षक युवराज चलाते हैं। 27 जुलाई को इलाके के शाकिब ने शाखा बंद करने की बात कही। विरोध पर साथियों के साथ पथराव किया। वहीं संघ शाखा की जगह पर कूड़ा भी फेंका।आदर्श विद्या मंदिर स्कूल के पास बाल शाखा लगती है। जिसमें रोजाना दस से बीस लोग भाग लेते हैं। जिन्हें मुख्य शिक्षक युवराज प्रशिक्षण देते हैं। इसी का विरोध मुस्लिम युवकों ने किया है।