19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक अप्रैल से होने जा रहे हैं ये बड़े बदलाव, आपकी जेब पर डालेंगे असर

Financial Rules Changing From 1st April 2023: मार्च का महीना खत्म होने वाला है। न्यू फाइनेंशियल ईयर शुरू होने में बस कुछ ही घंटे बचे हैं। एक अप्रैल से कई बड़े बदलाव हो रहे हैं। आइए जानते हैं।

4 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Vishnu Bajpai

Mar 31, 2023

These big changes are going to happen from April 1

Financial Rules Changing From 1st April 2023: मार्च का महीना खत्म होने वाला है। न्यू फाइनेंशियल ईयर शुरू होने में बस कुछ ही घंटे बचे हैं। ऐसे में एक अप्रैल से कई ऐसे बड़े बदलाव होने वाले हैं जिनका सीधा असर आम लोगों की जेब पर पड़ेगा।

एक अप्रैल से पैन को आधार से लिंक नहीं कराने की स्थिति में आपका पैन डिएक्टिवेट हो जाएगा। इसके अलावा कई ऑटो कंपनियां गाड़ियों की कीमतों में इजाफा कर सकती हैं। ऐसे में हम आपको उन बदलावों के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिनका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा।

एक अप्रैल से हो सकते हैं ये बड़े बदलाव
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने पैन और आधार को लिंक करने की समय सीमा 31 मार्च, 2023 तय की थी। एक अप्रैल से पैन निष्क्रिय हो जाएगा। यदि आप इस समय सीमा के भीतर दोनों दस्तावेजों को लिंक नहीं करा पाए हैं तो इसे फिर से एक्टिवेट करने के लिए आपको इसे अपने आधार से लिंक कराते हुए 10,000 रुपए का जुर्माना देना होगा।

यह गाड़ियां महंगी हो जाएंगी
बी-6 स्टेज-2 के लागू होने से ऑटोमोबाइल कंपनियों की लागत बढ़ने वाली है। ऐसे में Tata Motors, Maruti Suzuki, Mercedes-Benz, BMW, Toyota और Audiजैसी कई कंपनियों की गाड़ियों की कीमत बढ़ने वाली है। सभी कंपनियों ने 1 अप्रैल 2023 से अपनी नई दरें लागू करने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ें : सबसे बड़े कपड़ा मार्केट के 6 कॉम्प्लेक्स की 8 सौ दुकानें राख, एक युवक लापता

आयकर व्यवस्‍था में होने वाला यह बदलाव जानते हैं?
1 अप्रैल से नई आयकर व्यवस्था एक डिफॉल्ट व्यवस्था होगी। नई कर व्यवस्था के तहत 7 लाख रुपये तक की इनकम आयकर मुक्त होगी। नई कर व्यवस्था मे भी 50,000 रुपये की मानक कटौती का लाभ मिलेगा। इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के दौरान नई कर व्यवस्था सिलेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा। हालांकि करदाता पुरानी कर व्यवस्था को भी चुन सकते हैं।

ज्वेलरी खरीदने से पहले यह जरूर जान लें
एक अप्रैल 2023 से सोने की बिक्री के नियमों में बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। एक अप्रैल से ज्वेलर्स सिर्फ वही ज्वैलरी बेच सकेंगे, जिस पर 6 अंकों का HUID नंबर दर्ज होगा। उपभोक्ता विभाग ने ग्राहकों के हितों की रक्षा के लिए 18 जनवरी 2023 को यह फैसला लिया था। पहले एचयूआईडी वैकल्पिक था। हालांकि ग्राहक पुराने आभूषणों को बिना हॉलमार्क मार्क के बेच सकेंगे।

यह भी पढ़ें : मात्र 16 घंटे में कानपुर के व्यापारियों के जल गए अरमान, कोई बेहोश तो कोई फूट-फूटकर रोया

क्या होता है हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर?
हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर गहनों की शुद्धता की पहचान होती है। इसे 2021 में 16 जून से स्वैच्छिक तौर पर लागू किया गया था। ये एक 6 नंबर का अल्फ़ान्यूमेरिक कोड होता है। जिसमें संख्याएं और अक्षर होते हैं। जिसे ज्वेलर्स की तरफ से दिया जाता है। इस कोड के जरिए ग्राहकों को गोल्ड ज्वेलरी के बारे में सारी जानकारी आसानी से मिल जाती है।

1 अप्रैल से 6 डिजिट वाले अल्फान्यूमेरिक (यानी जिसमें 0 से 9 तक की संख्या और अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षर) होंगे। अब दुकानदार 1 अप्रैल से बिना हॉलमार्क के ज्वैलरी नहीं बेच पाएंगे। हालांकि ग्राहक पुरानी ज्वेलरी बिना हॉलमार्क के भी बेच सकते हैं।

आपको चौंका सकती है आपकी बीमा पॉलिसी
अगर आप 5 लाख रुपए से ज्यादा की सालाना प्रीमियम पॉलिसी खरीदने वाले हैं तो यह खबर आपको चौंका सकती है। सरकार ने बजट 2023 में ऐलान किया था कि 1 अप्रैल 2023 से सालाना 5 लाख रुपए से ज्यादा प्रीमियम वाली बीमा योजना से होने वाली आय पर टैक्स देना होगा। लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि इसमें यूलिप प्लान को शामिल नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें : कब्र से निकालकर पेड़ पर लटका दिया एक दिन की बच्ची का शव, आखिर कौन है वो?

शेयर बाजार में अब खाते फ्रीज होंगे
अगर आप शेयर बाजार में पैसा लगाते हैं तो यह बदलाव जान लें। डीमैट खाताधारकों को 1 अप्रैल, 2023 से पहले नामांकन दाखिल करना आवश्यक है। ऐसा करने में विफल रहने पर खाताधारकों के खाते को फ्रीज कर दिया जाएगा। सेबी के सर्कुलर के मुताबिक डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट में नॉमिनी को जोड़ना जरूरी है। ऐसा नहीं करने की स्थिति में आपका अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया जाएगा।

इन हाईवे पर बढ़ जाएंगे टोल के दाम

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर नई टोल दरें इस प्रकार हैं
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हल्के मोटर वाहन यानी कार के लिए अब टोल के रूप में 685 रुपए, हल्के व्यावसायिक वाहनों के लिए 1090 रुपए देने होंगे। बस और ट्रक के लिए 2195 रुपए देने होंगे। निर्माण कार्य की भारी मशीनों के लिए 3365 रुपए लिए जाएंगे। इसके अलावा बड़े आकार के यान के लिए 4305 रुपए निर्धारित किए गए हैं।

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर यह होंगी नई दरें
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हल्के मोटर वाहन पर टोल 655 रुपए लगेंगे। हल्के व्यवसायिक वाहन के लिए 1035 रुपए, बस या ट्रक के लिए 2075, भारी निर्माण कार्य मशीन के लिए 3170 और विशाल आकार वाहन के लिए 4070 रुपए देने होंगे। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर सराय काले खां टोल पर मेरठ के लिए चार पहिया वाहनों को अब 155 की जगह 160 रुपए चुकाने होंगे। वहीं दिल्ली-हापुड़ के लिए सराय काले खां- छिजारसी 155 के बजाय 165 रुपए देने होंगे।

यह भी पढ़ें : केमिकल फैक्ट्री में उठा धुएं का गुबार, शवों की दुर्दशा देख रो पड़े पुलिसवाले

वाराणसी-गोरखपुर हाईवे पर इतना बढ़ा रेट
वाराणसी-गोरखपुर हाईवे से गुजरने वाले वाहनों निजी वाहनों पर 5 रुपए और कॉमर्शियल वाहनों पर 15 से 40 रुपए तक टोल टैक्स बढ़ाया गया है। अब हल्के चार पहिया वाहन से 135 रुपए, वाणिज्यिक चार पहिया वाहन 220 रुपए, छह टायर ट्रक और बस से 465 रुपए, 10 टायर ट्रक 505 रुपए, 12 टायर ट्रक 730 रुपए और ट्रॉला ट्रक 885 रुपए देने देंगे।

लखनऊ को जोड़ने वाले एनएच पर अब इतना लगेगा टोल
लखनऊ को दूसरे जिलों से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों पर कुल छह टोल बूथ हैं। उन्नाव को लखनऊ से जोड़ने वाले एनएच-25 पर नवाबगंज टोल प्लाजा पर अब कार के लिए मासिक पास 3,075 रुपए, हल्के वाणिज्यिक वाहन (एलसीवी) के लिए मासिक पास 4,965 रुपए और बस के लिए 10,405 रुपए देने होंगे। बाराबंकी से लखनऊ को जोड़ने वाले एनएच-56 पर बारा टोल प्लाजा पर कार के लिए 3,375 रुपए, एलसीवी के लिए 5,450 रुपए और बस यात्रा के लिए 11,425 रुपए मासिक शुल्क लिया जाएगा।

बाराबंकी से लखनऊ का सफर भी महंगा
बाराबंकी से लखनऊ को जोड़ने वाले एनएच-28 पर अहमदपुर टोल प्लाजा पर कार के लिए 3,770 रुपए, एलसीवी के लिए 6,090 रुपए और बस के लिए 12,765 रुपए मासिक शुल्क लिया जाएगा। अयोध्या से लखनऊ को जोड़ने वाले NH-28 पर रौनाही टोल प्लाजा पर कार के मासिक पास के लिए 3,965 रुपए का पेमेंट करना होगा। LCV को 6,405 रुपए और बस को 13,425 रुपए देने होंगे। लखनऊ को रायबरेली से जोड़ने वाले एनएच 24बी पर दखिना शेखपुर टोल प्लाजा पर कार के लिए 3,710 रुपए, एलसीवी के लिए 5,990 रुपए और बस के लिए 12,550 रुपए शुल्क लिया जाएगा।

सुल्तानपुर से लखनऊ को जोड़ने वाले एनएच-731 पर असरोग टोल प्लाजा कार के लिए 3,550 रुपए, एलसीवी के लिए 5,735 रुपए और बस के लिए 12,020 रुपए चार्ज करेगा। मासिक पास का उपयोग करने वाले वाहन अधिकतम 50 यात्राओं के लिए पास का उपयोग कर सकते हैं।