1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ICSE Result: 10वीं के नतीजों में यूपी का दबदबा, 3 बच्चों को मिले 500 में से 499 अंक, लखनऊ की कनिष्का मित्तल बनीं नेशनल टॉपर

CISCE ICSE Result 2022- रविवार को ICSE बोर्ड के 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित किए गए हैं। रिजल्ट में 99.80 फीसदी अंकों के साथ चार बच्चों ने टॉप किया है। चारों बच्चों को 500 में से 499 अंक मिले हैं। इनमें तीन उत्तर प्रदेश के हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
icse_result.jpg

ICSE Result Students Symbolic Image

रविवार को ICSE बोर्ड के 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित किए गए हैं। रिजल्ट में 99.80 फीसदी अंकों के साथ चार बच्चों ने टॉप किया है। चारों बच्चों को 500 में से 499 अंक मिले हैं। इनमें तीन उत्तर प्रदेश के हैं। लखनऊ से कनिष्का मित्तल, बलरामपुर से पुष्कर त्रिपाठी और कानपुर की अनिका गुप्ता ने पहला स्थान हासिल किया है। वहीं, सीएमएस महानगर की सारिया खान और क्षितिज नाराणण ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 99.60 फीसद अंक हासिल किया। सीएमएस महानगर के तोएस गुप्ता ने भी 99 फीसद अंक हासिल किए। पहले स्थान पर पुणे के हरगुन कौर मथारू हैं।

यूपी से टॉपर बच्चे

- लखनऊ के कनिष्का मित्तल को 99.80 परसेंटाइल

- कानपुर की अनिका गुप्ता के 99.80 परसेंटाइल

- बलरामपुर के पुष्कर त्रिपाठी के 99.80 परसेंटाइल

यह भी पढ़ें - Exclusive: वर्तमान राजनीतिक व्यवस्था से लोहा लेने के लिए रिटायर्ड आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने कमर कसी

इस तरह चेक करें परिणाम

रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को CISCE की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर क्लिक करना होगा। यहां अपना रोल नंबर डालकर मार्क्स चेक किए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें - JEE Mains Topper Interview: मेहनत और एकाग्रता से प्रथम प्रयास में 100 परसेंटाइल के साथ क्लियर की परीक्षा

टर्म-1 और टर्म-2 में छात्रों के प्रदर्शन के आधार पर रिजल्ट तैयार

कक्षा 10वीं के परिणाम टर्म-1 और टर्म-2 दोनों में छात्रों की ओर से किए गए उनके प्रदर्शन के आधार पर तैयार किया गया है। आतरिक मूल्यांकन के भी अंक जोड़े गए हैं। परीक्षा परिणाम से नाखुश छात्रों को कॉपी रीचेक कराने की सुविधा दी जाएगी।