
Police Recruitment Examination
संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) ने पुलिस उपायुक्त मध्य, मध्य तथा के साथ चारबाग का भ्रमण किया। ड्रा दौरान सुरक्षा व्यवस्था और परीक्षार्थियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए निर्देश जारी किए उन्होंने कहा कि बाहर पार्किंग एरिया में चार पहिया वाहनों का प्रवेश भीड़ बढ़ने पर बंद कर दिया जाए,लगभग 2:00 बजे के पश्चात अभ्यर्थी लौटेंगे तो भीड़ बढ़ने की संभावना रहेगी उनका समय आवश्यकता अनुसार चार पहिया वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया जाए एवं बुजुर्ग महिलाओं तथा बीमार को आने जाने से रोक नहीं जाएगा।
(Police Recruitment Examination) ऑटो को व्यवस्थित तरीके से खड़ा कराया जाए और ऑटो द्वारा मुख्य रूप से अभ्यर्थी को शाम को जाए और तत्काल ऑटो मूवमेंट में ताकि भीड़ की स्थिति ना हो। प्लेटफार्म पर जाने के लिए पांच प्रमुख प्रवेश द्वार हैं जाए प्लेटफार्म पर यदि भीड़ बढ़ती है तो ऐसे में पांचो प्रवेश द्वार को बंद कर दिया जाए और पब्लिक को बाहर सर्कुलेटिंग एरिया और होल्डिंग एरिया में रखा जाए भीड़ नियंत्रित तरीके से अंदर प्रवेश करें। प्लेटफॉर्म एवं ओवरब्रिज पर जीआरपी के द्वारा पर्याप्त संख्या में ड्यूटी लगाई जाए ओवर ब्रिज पर किसी भी दशा में किसी को रुकने न दिया जाए।
ओवर ब्रिज पर लगातार यात्रियों का आवागमन बना रहे किसी भी दशा में वहां जाम की स्थिति ना हो। हेल्प डेस्क पर्याप्त संख्या में स्टेशन के बाहर बना लिया जाए जिससे यात्रियों को अलग- अलग प्रदेश मुख्य रूप से बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान और एनसीआर की तरफ जाने वाली ट्रेनों की जानकारी जाए। अतिरिक्त रोडवेज की बसें बाहर होल्डिंग एरिया में लाइन से खड़ी कर दी जाए अलग-अलग राज्यों के लिए उन पर स्टीकर चिपका दी जाए ताकि ट्रेनों में भीड़ होने पर अभ्यर्थी चाहे तो बस के माध्यम से अपने गंतव्य को जा सके।
सीसीटीवी के कंट्रोल रूम में पुलिसकर्मी बैठकर भीड़ का आकलन लगातार करे। स्टेशन पर लगातार आवश्यकता अनुसार भीड़ को कंट्रोल करने के लिए अनाउंसमेंट कराया जाए बाहर होल्डिंग एरिया में लाउडस्पीकर लेकर पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
आई जीपी के आसपास का डायवर्सन प्लान
1. विजयीपुर से आईजीपी चौराहा होकर पिकप की तरफ सामान्य यातायात प्रतिबंधित रहेगा ,यह यातायात विजयीपुर से बायें मंत्री आवास रोड होकर किसान बाजार के सामने से मधुरिमा कट से पुराने ओवर ब्रिज होकर लोहिया पार्क चौराहे की तरफ जा सकेगा ।
2.लोहिया पार्क चौराहे से नए ओवरब्रिज के ऊपर तिराहे से लोहिया विंग की तरफ सामान्य यातायात प्रतिबंधित रहेगा ,यह यातायात सीधे पॉलिटेक्निक होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा ।
3.किसान बाजार रोड से मेघा मोटर्स तिराहे से आईजीपी चौराहे की तरफ सामान्य यातायात प्रतिबंधित रहेगा, यह यातायात सिनेपोलिस तिराहे से विजयीपुर होकर कामता की तरफ एवं मधुरिमा कट से पुराने ओवर भी होकर लोहिया पार्क चौराहे की तरफ जा सकेगा।
4. हाईकोर्ट मोड़ से आईजीपी चौराहे की तरफ सामान्य यातायात प्रतिबंधित रहेगा, यह यातायात हाई कोर्ट से बांस मंडी तिराहे होकर राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल की तरफ व पॉलिटेक्निक होकर गंतव्य को जा सकेगा ।
5. पिकप ढाल से आईजीपी की तरफ सामान्य यातायात प्रतिबंधित रहेगा, यह यातायात राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल तिराहे से बांसमंडी होकर एवं वेव मॉल के सामने से पॉलिटेक्निक होकर गंतव्य को जा सकेगा।
Published on:
17 Feb 2024 10:24 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
