
Unnao Gangrape Case : मां ने CJI को पत्र लिखकर पहले ही बताई थी ये बात, ई-मेल से हुआ बड़ा खुलासा, एक्शन में आया प्रशासन
लखनऊ. उन्नाव रेप पीड़िता (Unnao Rape Victim) के एक्सीडेंट मामले में नया मोड़ आ गया है। ई-मेल में रेप पीड़िता की मां का एक पत्र सामने आया है, जिसमें सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के चीफ जस्टिस समेत तमाम अधिकारियों से आरोपी विधायक और उनके गुर्गों द्वारा दी जा रही धमकी का जिक्र किया गया है। गत 12 जुलाई को लिखे इस पत्र में पीड़िता और उसके परिजनों ने आरोपियों द्वारा सुलह न करने पर जेल भिजवाने की धमकी का जिक्र किया है।
जेल भेजने की मिल रही थी धमकी
पीड़िता की मां की तरफ से लिखे गए इस पत्र में लिखा है कि 7 जुलाई 2019 को आरोपी शशि सिंह के पुत्र नवीन सिंह, विधायक कुलदीप सिंह सेंगर (MLA Kuldeep Singh Sengar) के भाई मनोज सिंह सेंगर, कुन्नू मिश्रा और दो अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर आकर धमकी दी गई। पत्र में सुलह न करने की स्थिति में फर्जी मुकदमे में फंसाकर सभी को जेल भेजने की धमकी दी गई। पत्र में पीड़ित परिवार ने मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई का भी निवेदन किया गया है। पीड़ित परिवार की तरफ से यह पत्र सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के चीफ जस्टिस, इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad Highcourt) के चीफ जस्टिस, प्रमुख सचिव (गृह), पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक, लखनऊ में सीबीआई के प्रमुख और पुलिस अधीक्षक (उन्नाव) को यह पत्र भेजा गया है।
पीड़िता की बहन ने लगाया गंभीर आरोप
पीड़िता की बहन का कहना है कि इस घटना को आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर के आदमियों ने अंजाम दिया है। विधायक के आदमी मेरा कई बार पीछा कर चुके हैं। विधायक का एक आदमी है नवीन उसने कई बार मेरी चाची को धमकी देते हुए कहा कि इसको ऊपर पहुंचा दो। फिर पैरवी करने वाला कोई नहीं रहेगा। पीड़िता की बहन ने बताया कि सुबह सभी लोग वकील साहब की गाड़ी से ही गए थे। गाड़ी में वकील साहब, बहन, चाची और उनकी बहन थी। घर पर मां और हम भाई बहन रह गए थे।
Published on:
30 Jul 2019 01:24 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
