
UP Board Result 2022 : यूपी बोर्ड के 47 लाख छात्रों को रिजल्ट का इंतजार, 9 जून को हो सकता है डेट का एलान
UP Board Result 2022 यूपी बोर्ड के दसवीं कक्षा और 12वीं कक्षा के छात्र अपने रिजल्ट के लिए बैचेन हैं। यूपी बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा और यूपी बोर्ड कक्षा 12 की परीक्षा 13 अप्रैल 2022 को समाप्त हो गई थी। करीब दो माह बीत चुके हैं पर रिजल्ट के न आने से परीक्षार्थी परेशान हैं। इधर देश में कई प्रदेश के रिजल्ट जारी हो चुके हैं। आज ही राजस्थान बोर्ड, उत्तराखंड बोर्ड और आंध्र प्रदेश बोर्ड के नतीजे जारी हो रहे हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश बोर्ड के छात्र रिजल्ट की तारीख को लेकर काफी उत्सुक हैं। बताया जा रहा है कि, उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा हो गया है। पूरा ब्योरा बोर्ड मुख्यालय भेज दिया गया है। रिजल्ट लगभग तैयार ही हो गया है। अब जब सब कुछ तैयार है तो यूपी बोर्ड के 47 लाख छात्रों को रिजल्ट का इंतजार है। उधर ऐसी उम्मीद की जा रही है कि, यूपी बोर्ड 9 जून को रिजल्ट के डेट का ऐलान
कर देगा।
UP Board Result 2022 : करीब 47 लाख परीक्षार्थियों को रिजल्ट का इंतजार
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, UPMSP परिणाम तारीख (UP Board Result 2022 date) का इंतजार 47 लाख छात्र कर रहे हैं। कक्षा 10 की परीक्षा 24 मार्च से 13 अप्रैल तक हुई। कक्षा 12 की परीक्षा 24 मार्च से शुरू होकर 13 अप्रैल को समाप्त हुई थी। कुल 51,92,689 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, पर 47,75,749 छात्र ही परीक्षा में शामिल हुए। यूपी के 271 केंद्रों पर कक्षा 10 और कक्षा 12 के परीक्षार्थियों की 2.25 करोड़ से अधिक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन बोर्ड ने पूरा कर लिया है।
9 जून को होगा यूपी बोर्ड रिजल्ट का खुलासा
यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी करने की तारीख भले ही अभी तय नहीं हुई है लेकिन इसे लेकर अधिकारियों का कहना है कि, रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इस बारे में राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी अपडेट दिया गया है। बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि, रिजल्ट तारीख की घोषणा इस सप्ताह हो सकती है। संभावना है कि 9 जून तक परिणाम जारी करने की तारीख का खुलासा कर दिया जाए।
समान अंक देने का निर्देश
बोर्ड ने इस साल कक्षा 12 के लगभग एक दर्जन विषयों और कक्षा 10 के सात मुख्य विषयों में पाठ्यक्रम के बाहर पूछे गए प्रश्नों के लिए मुख्य परीक्षकों और परीक्षकों को समान अंक देने का निर्देश दिया था।
UP Board Result 2022 : इन स्टेप्स से चेक करें अपना रिजल्ट
परिणाम की घोषणा यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in और results.upmsp.edu.in पर की जाएगी।
1. यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं।
2. UPMSP UP Board result लिंक पर क्लिक करें।
3. नया पेज खुलेगा, रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ समेत जरूरी डिटेल दर्ज करें।
4. फिर Submit पर क्लिक करें। बस रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
5. रिजल्ट डाउनलोड करें। और एक प्रिंटआउट निकाल लें।
Published on:
06 Jun 2022 12:37 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
