
यूपी बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन कल से शुरू, 261 केंद्रों पर होगी जांच
UP Board Evaluation: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कल से शुरू होने जा रहा है। प्रदेशभर में 261 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं, जहां सीसीटीवी कैमरे और वॉयस रिकॉर्डर की निगरानी में कॉपियों की जांच होगी। यूपी बोर्ड मुख्यालय से हर केंद्र की लाइव मॉनिटरिंग की जाएगी।
मूल्यांकन कार्य को निर्धारित समय पर पूरा करने के लिए बोर्ड ने शिक्षकों को सख्त निर्देश दिए हैं। 15 दिनों के भीतर 3 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करना होगा। सभी केंद्रों पर किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर सख्त प्रतिबंध रहेगा। यदि कोई बाहरी व्यक्ति केंद्र में पाया गया तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।
यूपी बोर्ड ने इस बार मूल्यांकन प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी बनाने के लिए सभी 261 केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे और वॉयस रिकॉर्डर लगाए हैं। बोर्ड मुख्यालय से सभी केंद्रों की लाइव निगरानी की जाएगी, जिससे किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को तुरंत पकड़ा जा सके।
यूपी बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार, 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम अप्रैल के अंत तक घोषित किए जा सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक पूरे प्रदेश में किया गया था।
Published on:
18 Mar 2025 05:15 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
