28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी को एक और राजधानी की सौगात…दिल्ली-मुगलसराय-मिजोरम स्पेशल राजधानी से करें पूर्वोत्तर की सैर

सायरंग से दिल्ली ट्रेन की वजह से अब यह राज्य राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली से सीधे जुड़ गया है। यह ट्रेन हफ्ते में एक दिन चलेगी और 2510 किमी का सफर 45 घंटे 30 मिनट तय करेगी। एवरेज स्पीड 57.81 किमी प्रति घंटे होगी।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

anoop shukla

Sep 13, 2025

Up news, rajdhani express

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया, पूर्वोत्तर से सीधी रेल सेवा से जुड़ा दिल्ली

शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिजोरम में सैरंग से बैरबी तक नई रेल लाइन का उद्घाटन कर पूर्वोत्तर के राज्‍यों को सीधे दिल्ली से जोड़ने का काम किए हैं। यह साप्ताहिक रेल सेवा तीन राज्यों से होकर गुजरेगी, अब पूर्वोत्तर के राज्यों में घूमने के लिए सिर्फ हवाई यात्रा पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा।

मिजोरम दिल्ली मिलाकर पांच राज्‍यों से जुड़ेगी

मिजोरम से ट्रेन चलने के बाद यह पूर्वोत्तर का चौथा राज्‍य होगा, जो रेल लाइन से कनेक्‍ट होगा। आज उद्घाटन के लिए स्‍पेशल राजधानी ट्रेन चलेगी, लेकिन 19 सितंबर ट्रेन नंबर 20507/20508 सैरंग (मिजोरम) और आनंद विहार टर्मिनल (दिल्ली) के बीच साप्ताहिक नियमित रूप से चलेगी। मिजोरम दिल्ली मिलाकर पांच राज्‍यों को कनेक्‍ट करेगी, इसमे असम, बिहार और उत्‍तर प्रदेश शामिल हैं।

पूर्वोत्तर से जुड़ेंगे दिल्‍ली, यूपी और बिहार

जानकारी के मुताबिक सैरंग से आनंद विहार टर्मिनल तक 3A का किराया लगभग 35 सौ रुपये, 2AC का 47 सौ रुपये और 1A का 75 सौ रुपये के आसपास होगा। यह किराया फूडिंग इंक्लूड होगा और मौजूदा राजधानी ट्रेनों के बराबर है, फिलहाल अंतिम किराया बुकिंग शुरू होने के साथ ही जारी होगा। इस रेल सेवा से दिल्‍ली, यूपी और बिहार के लोग पूर्वोत्तर से सीधे जुड़ जाएंगे। अभी तक सिर्फ हवाई यात्रा ही की जा सकती थी क्योंकि रेलवे लाइन से संपर्क नहीं था।

42 घंटे में तय होगी सैरंग से दिल्‍ली की यात्रा

जानकारी के मुताबिक सैरंग से दिल्‍ली तक की दूरी 2515 km है, जो यह स्पेशल राजधानी एक्‍सप्रेस 42 घंटे में पूरी करेगी। ट्रेन सैंरग से हर शुक्रवार को चलेगी और आनंद विहार से रविवार को चलेगी। इस स्पेशल ट्रेन का स्‍टापेज दिल्‍ली के अलावा, उत्‍तर प्रदेश, बिहार और असम में होगा ,इनमें बहरबी, हाईलाकांदि, बदरपुर जंक्शन, न्यू हाफलंग, होजाई, गुवाहाटी, रंगिया, बारपेटा रोड, न्यू बोंगाईगांव, न्यू कूच बिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, मालदा टाउन, साहिबगंज, भागलपुर, जमालपुर, पटना और पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन शामिल हैं।