7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Police: महिलाओं के लिए सुनहरा मौका, अलग विंग में बनेंगे 10 हजार नए पद 

Traffic Police: सरकार ने महिला सशक्तिकरण के लिए नई पहल की है। यातायात पुलिस में महिलाओं के लिए अलग से विंग बनाने के निर्देश दिए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Aman Pandey

Jan 04, 2025

Traffic Police

Traffic Police: यातायात पुलिस में महिलाओं की अलग विंग बनेगी। इसमें महिला निरीक्षक, उप निरीक्षक और सिपाही की अलग से तैनाती की जाएगी। इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिए हैं। साथ ही यातायात पुलिसकर्मियों की कमी को देखते हुए आरक्षी के 10 हजार अतिरिक्त पद सृजित करने को भी कहा है।

'बसों से होने वाली दुर्घटनाओं पर लगाएं रोक'

मुख्यमंत्री कार्यालय ने शुक्रवार को सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक से संबंधित दिशा-निर्देश विभागों को जारी कर दिए। इसमें बीते वर्ष प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में हुई मौतों की संख्या में इस बार 50 फीसदी कमी लाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके अलावा जिलों में रोड सेफ्टी एक्शन प्लान बनाने के ठोस उपाय भी बताए गए हैं।

यह भी पढ़ें: 2 दिन बाद यूपी के इन जिलों में बारिश का अलर्ट, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस लाएगा हाड़ कंपाने वाली ठंड

खासकर परिवहन विभाग की बसों से होने वाली दुर्घटनाओं पर सख्ती से रोक लगाने को कहा गया है। सीएम ने वाहनों के चालान का शुल्क अवश्य जमा कराने की प्रक्रिया तैयार करने और नियमों का उल्लंघन करने पर चार चरण में कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इसके तहत लाइसेंस का निलंबन, निरस्तीकरण, बीमा राशि में वृद्धि और पंजीकरण रद करने की कार्रवाई हो सकती है।

5 से 10 जनवरी तक चलेगा जागरूकता अभियान

सीएम ने आगामी 5 से 10 जनवरी तक जागरूकता अभियान चलाने और उसके बाद नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। शहरों के साथ ग्रामीण इलाकों में भी रात्रिकालीन गश्त बढ़ाने की हिदायत दी। सरकारी और सार्वजनिक स्थानों पर लगे सीसीटीवी की फुटेज सबसे पहले गृह विभाग को उपलब्ध कराने का आदेश भी दिया है।