21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Trains: पटरी से उतरी साबरमती एक्सप्रेस, ट्रेनों का संचालन अस्त-व्यस्त, यात्री परेशान

UP Trains: साबरमती एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के बाद कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो गया है, जिससे हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, और झांसी के कई मार्गों पर ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Aug 18, 2024

Train route change

Train route change

UP Trains: वाराणसी से अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस (19168) के पटरी से उतरने के कारण कानपुर-झांसी रेलखंड पर यातायात बुरी तरह से प्रभावित हो गया है। इस हादसे के बाद रेलवे ने कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया है, वहीं कुछ ट्रेनों के मार्ग बदल दिए गए हैं। इस घटना से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं लखनऊ, गोरखपुर, और झांसी से गुजरने वाली ट्रेनें।

यह भी पढ़ें: पुलिस भर्ती परीक्षा 2024: परीक्षा केंद्र पर पहुंचने से पहले फॉलो करें ये कड़े नियम

रेलवे के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि गोरखपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के लिए 16 अगस्त को रवाना हुई 22537 एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग गोविंदपुरी-इटावा-भिंड-ग्वालियर-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी के रास्ते चलाया जा रहा है। इसी प्रकार, शुक्रवार को रवाना हुई 20104 ट्रेन भी बदले मार्ग से चलाई जा रही है।

यह भी पढ़ें: योगी सरकार का महिला सशक्तिकरण पर जोर: 18 हजार महिलाओं को ई-रिक्शा प्रशिक्षण और 50 हजार रुपये की सब्सिडी

लेट होने वाली प्रमुख ट्रेनें

. भोपाल-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस (12183): 5 घंटे लेट
. कविगुरु एक्सप्रेस (19616): 6 घंटे लेट
. गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस (15065): 4 घंटे लेट
. बेंगलुरु-गोरखपुर एक्सप्रेस (15024): 5 घंटे लेट
. पनवेल एक्सप्रेस (15066): 5 घंटे लेट
. कानपुर-उतरेटिया मेमू (04296): 3 घंटे लेट
. अहमदाबाद-दरभंगा विशिष्टता (0465): 3 घंटे लेट

यह भी पढ़ें: RTO में वाहन संबंधी सभी सेवाएं होंगी ऑनलाइन, 1 सितंबर से लागू होगा नया नियम

इसके अलावा कई अन्य ट्रेनें भी घंटों की देरी से चल रही हैं, जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

निरस्त की गई ट्रेनें

वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी इंटरसिटी एक्सप्रेस (11109/11110): निरस्त
वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-लखनऊ स्पेशल ट्रेन (01823/01824): निरस्त
रेलवे की ओर से यात्रियों को सुझाव दिया गया है कि वे यात्रा से पहले अपने ट्रेनों की स्थिति की जांच कर लें और अपनी यात्रा को पुनर्निर्धारित करने का प्रयास करें।

यह भी पढ़ें: 69,000 शिक्षक भर्ती पर High Court का बड़ा फैसला: आरक्षण विवाद पर CM Yogi की आपात बैठक, हजारों नौकरियों पर संकट मंडराया

साबरमती एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के बाद ट्रेनों का संचालन प्रभावित

लखनऊ, कानपुर, झांसी मार्गों पर ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं। प्रमुख ट्रेनों के बदले गए मार्ग, कई ट्रेनों को करना पड़ा निरस्त। रेलवे यात्रियों को हो रही भारी परेशानी, देरी से चल रही ट्रेनें।