
UP Police Recruitment
UP Police Recruitment: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सिपाही भर्ती परीक्षा 2024 के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए कुछ महत्वपूर्ण नियम निर्धारित किए गए हैं, जिनका पालन अनिवार्य होगा।
परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले परीक्षार्थियों का प्रवेश पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा, जिसके बाद किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर कम से कम दो घंटे पहले पहुंचना होगा, खासतौर से उन अभ्यर्थियों को, जिन्होंने अपने आवेदन पत्र में आधार कार्ड नंबर दर्ज नहीं किया है।
इन अभ्यर्थियों का सत्यापन परीक्षा से पहले किया जाएगा, इसलिए उन्हें दो घंटे पहले पहुंचना जरूरी है। अभ्यर्थियों को केवल नीला या काला पेन साथ लाने की अनुमति दी गई है। इसके अलावा, प्रवेश पत्र के साथ आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र (जैसे ई-आधार, डीएल, पासपोर्ट) लाना अनिवार्य होगा। परीक्षा की तिथि और परीक्षा के जिले की सूचना शुक्रवार शाम 5 बजे से भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जाएगी। प्रवेश पत्र परीक्षा की निर्धारित तिथि से तीन दिन पहले वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।
यह परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को उत्तर प्रदेश के 67 जिलों में 1,174 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पालियों में होगी-पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक। परीक्षा के दौरान सॉल्वर गिरोह पर पुलिस की कड़ी नजर होगी। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं ताकि परीक्षा निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न हो सके।
सख्त सुरक्षा प्रबंध: आधे घंटे पहले बंद होगा प्रवेश
परीक्षार्थियों के लिए विशेष निर्देश: समय पर पहुंचना अनिवार्य
सत्यापन प्रक्रिया: बिना आधार कार्ड वाले अभ्यर्थियों के लिए विशेष निर्देश
परीक्षा केंद्र पर क्या लाएं: नीला/काला पेन और पहचान पत्र
तिथि और समय: परीक्षा के जिले और प्रवेश पत्र की जानकारी
सॉल्वर गिरोह पर कड़ी नजर: सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
पुलिस भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों को केवल निम्नलिखित सामग्री परीक्षा केंद्र पर ले जाने की अनुमति है:
प्रवेश पत्र (Admit Card): परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रवेश पत्र अनिवार्य है। इसे परीक्षा से तीन दिन पहले भर्ती बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।
पहचान पत्र (Identity Proof): आधार कार्ड, ई-आधार, ड्राइविंग लाइसेंस (DL), या पासपोर्ट में से कोई एक पहचान पत्र साथ लाना होगा।
पेन (Pen): अभ्यर्थियों को केवल नीला या काला बॉलपॉइंट पेन ले जाने की अनुमति है।
इनके अलावा कोई अन्य सामग्री, जैसे नोट्स, किताबें, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण (मोबाइल, स्मार्टवॉच, कैलकुलेटर), पेंसिल, इरेज़र, व्हाइटनर आदि परीक्षा केंद्र पर लाना सख्त मना है। नियमों का उल्लंघन करने पर परीक्षा से बाहर कर दिया जा सकता है।
Updated on:
17 Aug 2024 05:45 pm
Published on:
17 Aug 2024 07:57 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
ट्रेंडिंग
