
UPTET Result 2021 Announced total 66 Percent Candidate Passed
UPTET Result Update: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने रिजल्ट घोषित किया। प्राइमरी में 38 फीसदी और अपर प्राइमरी में 28 फीसदी अभ्यर्थियों ने सफलता हासिला की। बता दें कि पिछले साल प्राथमिक स्तर पर 34-35 फीसदी और उच्च प्राथमिक स्तर में 11 फीसदी अभ्यर्थी उत्तीर्ण घोषित हुए थे। इस बार अभी तक टीईटी परीक्षा को लेकर में कोई रिट याचिका भी नहीं हुई है।
सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी के अनुसार प्राथमिक स्तर पर 4 लाख 43 हजार 598 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। जबकि उच्च प्राथमिक स्तर पर 2 लाख 16 हजार 994 परीक्षार्थी हुए उत्तीर्ण घोषित किये गए है। आपको बता दे कि प्राथमिक स्तर की परीक्षा में कुल 12 लाख 91 हजार 628 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इनमें से 11 लाख 47 हजार 90 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। वहीं, उच्च प्राथमिक स्तर के लिए 8 लाख 73 हजार 553 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। और इसमें से 7 लाख 65 हजार 921 परीक्षार्थियों ने टीईटी परीक्षा में अपनी किस्मत आजमाई थी।
पिछली साल की तुलना में बेहतर रहा परिणाम
अनिल भूषण के अनुसार पिछले साल प्राथमिक स्तर पर 34-35 फीसदी और उच्च प्राथमिक स्तर में 11 फीसदी अभ्यर्थी उत्तीर्ण घोषित हुए थे। जबकि इस वर्ष प्राथमिक स्तर पर तीन फीसदी की इजाफा यानि 38 फीसदी रहा। वहीं, अपर प्राइमरी में 17 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई। यानि परिणाम 28 फीसदी रहा।
यहां पर देंखे अपना परिणाम
-यूपीबीईबी की आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं। होमपेज पर दिख रहे यूपीटीईटी रिजल्ट से संबंधित लिंक पर क्लिक करें। आवश्यकता के अनुसार अभ्यर्थी की सभी जानकारियां भर दें। इसके बाद सबमिट कर दें परिणाम खुल जाएगा।
Updated on:
08 Apr 2022 02:47 pm
Published on:
08 Apr 2022 02:44 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
