
UPTET Result 2021: यूपीटीईटी रिजल्ट 25 फरवरी को होगा जारी या नहीं, जानें क्या पेंच है फंसा
यूपीटीईटी 2021 रिजल्ट का इंतजार परीक्षार्थी बेसब्री से कर रहे हैं। 25 फरवरी को यूपीटीईटी रिजल्ट घोषित करने का ऐलान किया गया था। पर विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। और इस वक्त चुनाव आचार संहिता का पेंच भी है। अब विभाग व अफसर संशय में कि रिजल्ट घोषित करे या फिर किसी नई डेट का इंतजार करें। क्योंकि 10 मार्च को मतगणना के बाद ही अचार संहिता खत्म होगी। इस समस्या के निदान यानि की यूपीटीईटी परिणाम घोषित करने के लिए शासन को पत्र भेजकर अनुमति मांगी गई है। यह नौकरी की परीक्षा न होने के कारण अनुमति मिलने की संभावना अधिक है। यूपीटीईटी रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर चेक कर सकेंगे।
23 जनवरी को हुई थी यूपीटीईटी
उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) ने 23 जनवरी को दो पालियों में यूपीटीईटी आयोजित कराई थी। इसमें कुल 18,22,112 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे, जबकि आवेदन 21,65,179 ने किया था।
आपत्तियों का निर्धारण 21 फरवरी तक
यूपीटीईटी परीक्षा के तीन दिन बाद पीएनपी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने वेबसाइट पर उत्तरमाला जारी कर अभ्यर्थियों से एक फरवरी तक आपत्तियां मांगी थी। तय अवधि में 98 अभ्यर्थियों ने निर्धारित शुल्क जमा कर कुछ उत्तरों पर आपत्ति जताई। आपत्तियों को विषय विशेषज्ञों से निस्तारित कराने का समय 21 फरवरी निर्धारित है।
प्रस्ताव भेजा है अनुमति मिल जाएगी
उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी अपडेट उत्तरमाला 23 फरवरी को जारी करने और 25 फरवरी को परिणाम घोषित करने की तैयारी में है, पर यूपी विधानसभा चुनाव आचार संहिता लागू होने से मामला फंस गया है। ऐसे में पीएनपी की ओर से पूर्व घोषित तिथि पर परिणाम जारी करने के लिए शासन को पत्र भेजा गया है। यह भर्ती परीक्षा नहीं होने के कारण शासन से अनुमति मिलने की संभावना है। सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी का कहना है कि शासन की मंशा के अनुरूप परिणाम को लेकर कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाएगी।
यूपीटीईटी रिजल्ट यहां चेक करें
यूपीटीईटी रिजल्ट चेक करने के लिए वेबसाइट updeled.gov.in पर जाना होगा। रिजल्ट जारी होने पर यूपीटीईटी रिजल्ट 2021 का लिंक एक्टिव हो जाएगा, उस पर क्लिक करें। अब यूपीटेट स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा। यूपीटीईटी रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा। इसे चेक और डाउनलोड कर सकेंगे।
90 मार्क्स होंगे पर सामान्य उम्मीदवार
जनरल कैटेगरी के लिए क्वालीफाइंग कट-आफ 60 फीसद, ओबीसी वर्ग के लिए 55 फीसद और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 55 फीसद है। यानी जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 90 मार्क्स और अन्य वर्ग के उम्मीदवारों को 82.5 मार्क्स लाने होंगे।
Published on:
19 Feb 2022 11:19 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
