
उत्तर प्रदेश में गर्मियों और नई फसल की आवक के चलते दालों और सब्जियों की कीमतों में भारी गिरावट आई है। जहां एक तरफ लोग सब्जियों की महंगाई से परेशान हैं तो वहीं, दूसरी तरफ सब्जियों और दालों की कीमतों में आई गिरावट से राहत मिली है। सभी दालों की कीमतों में गिरावट आना शुरू हो गई है। दालों में तकरीबन पांच से दस रुपये किलो का अंतर आया है। कारोबारियों का कहना है कि आयात खुलने का असर भी दलहन मंडी पर पड़ा है। दाल की करीब-करीब सभी कैटेगरी में कमी आई है। सौ के पार चल रही अरहर की दाल अब घटकर 90 से 95 रुपये प्रति किलो हो गई है।
रंगून समेत दूसरे देशों से आने वाली दालों के लिए सरकार ने आयात को 31 मार्च 2023 तक के लिए खोल दिया गया है। साथ ही नई फसल भी तेजी से बाहर आने लगी है। इससे दलहन की आमद बढ़ने लगी है। कारोबारियों का मानना है कि जैसे-जैसे फसल बाहर आएगी दाल के दाम में कमी आएगी। वहीं, गर्मियों के चलते सब्जियों की कीमतें भी धड़ाम हो गई। हालांकि टमाटर के दाम थोड़ा पहले से बढ़े हैं। लेकिन अन्य सब्जियों में 10 से 20 रुपए की गिरावट आई है। हालांकि कुछ जिलों की मंडियों में आवक के हिसाब से रेट तय होते हैं। आसमान छूने वाले नींबू की कीमत भी जमीन में आ गए।
ये हैं सब्जियों की कीमत
तुरोई – 10 रुपए प्रति किलोग्राम
कद्दू – 15 रुपए प्रति किलोग्राम
परवल – 10-15 रुपए प्रति किलोग्राम
अदरक – 30 रुपए प्रति किलोग्राम
प्याज – 20-25 रुपए प्रति किलोग्राम
आलू – 10-15 रुपए प्रति किलोग्राम
नींबू – 10 रुपए के चार
लहसुन – 70-80 रुपए प्रति किलोग्राम
खीरा – 20 रुपए के छह
शिमला मिर्च - 20 रुपए प्रति किलोग्राम
दाल की कीमतें
अरहर - 90-95
सूरजमुखी- 96-92
डायमंड छिलके वाली- 67-62
चना दाल- 68-65
छोला अव्वल- 100-105
उड़द दाल काली- 110-100
उड़द दाल हरी- 140-135
Updated on:
04 Jun 2022 11:12 am
Published on:
04 Jun 2022 11:10 am

बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
