
लखनऊ. यूपी में अचानक मौसम बदल गया है। अगले 24 घंटे मौसम कैसा रहेगा? इसके जवाब में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए चेताया है कि, 29 दिसंबर से 30 दिसंबर तक भारी ओलावृष्टि के साथ तेज बारिश के आसार हैं। मौसम वैज्ञानियों के अनुसार यह पूरी संभावना है कि नए साल 2022 का स्वागत बारिश और कड़ाकेदार ठंड के बीच करना पड़ें।
29 दिसंबर, 30 दिसंबर, एक जनवरी को ओलावृष्टि
आंचलिक विज्ञान केंद्र अमौसी लखनऊ के अनुसार, आने 72 घंटे तक यूपी का मौसम बुरी तरह से खराब रहेगा। सूबे के ढेर सारे इलाके में 29 दिसंबर, 30 दिसंबर और एक जनवरी को भारी बारिश होने के आसार हैं। साथ ही ओलावृष्टि होगी।
साइक्लोनिक सरकुलेशन का यूपी पर पड़ेगा असर
मौसम विभाग ने बताया है कि, पश्चिमी विक्षोभ के चलते पाकिस्तान व अफगानिस्तान में साइक्लोनिक सरकुलेशन की सक्रियता का असर यहां यूपी में भी पड़ेगा। इसका हरदोई उन्नाव, कानपुर नगर, खीरी, रायबरेली, अयोध्या, बाराबंकी, अमेठी, गोंडा, बलरामपुर, सीतापुर, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर समेत कई जिले प्रभावित होंगे।
लखनऊ में जमकरहुई बारिश
राजधानी लखनऊ में मंगलवार सुबह से आकाश में बादल और सूरज आख मिचौली खेल रहे थे। पर अंत में बादल जीत गए। और लखनऊ सहित आस-पास के करीब एक दर्जन जिलों में जमकर बारिश हुई। वैसे एक दिन पहले सोमवार सुबह कोहरा दिनभर भर्ती छाया रहा।
लखनऊ के तापमान उतार चढ़ाव
मौसम विभाग के अनुसार, 29 दिसम्बर को राजधानी लखनऊ का अधिकतम तापमान 17 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.6 रहेगा। वहीं 30 दिसम्बर के तापमान का पूर्वानुमान में अधिकतम तापमान 19.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.7 रहना बताया गया है।
Published on:
29 Dec 2021 09:58 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
