
Webley Scott Pistol will be Launch in India Know Price and Feature
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. शस्त्र के शौकीनों के लिये खुशखबरी है, अब उन्हें वेब्ले एंड स्कॉट पिस्टल (Webley Scott Pistol) खरीदने के लिये बहुत अधिक खर्च नहीं करना होगा। कंपनी भारतीयों के लिये मेक इन इंडिया के तहत देश में ही पिस्टल भी बनाएगी। भारत में बनी .32 कैलिबर वेबले स्काॅट पिस्टल की कीमत भी बेहद कम रखी गई है। दुनिया भर में मशहूर वेबले कंपनी संडीला (Sandila) में रिवाल्वर के साथ ही पिस्टल भी बनाएगी। .32 बोर की इस पिस्टल से एक बार में 13 फायर किये जा सकेंगे। इस प्रोजेक्ट पर तेजी से काम कर रही कंपनी इसे मई महीने तक बाजार में उतारने की कवायद में जुटी है।
35 साल के बाद भारत में दोबारा कारोबार शुरू करने वाली ब्रिटेन (Britain) की वेबले स्काॅट ने अभी हाल ही में मेक इन इंडिया के तहत भारत में बनी अपनी पहली वेब्ले स्काॅट रिवाल्वर (Webley Scott Revolvers) बाजार में उतारी, जिसकी बुकिंग ने देखते ही देखते जोर पकड़ लिया। .32 कैलिबर की रिवाल्वर की कीमत आधे से भी कम रखी 1.38 लाख रुपये रखी गयी। रिवाल्वर के बाद अब वेब्ले की पिस्टल भी बाजार में आने वाली है। प्राप्त शुरुआती जानकारी के मुताबिक इसकी कीमत करीब सवा दो लाख रुपये के आसपास होगी, हालांकि इसकी असल कीमत इसे बाजार में उतारने से पहले कर दी जाएगी। पिस्टल बनाने के लिये इंग्लैंड (England) से इंजीनियर बुलाए गए हैं, जो यहां पिस्टल बनाने की शुरुआत कराएंगे।
कंपनी इसे भी संडीला स्थित फैक्ट्री में ही बनाएगी। एक तरफ फैक्ट्री में टेस्टिंग रेंज (Testing Range) बनाने व रिवाल्वर की लांचिंग कर बाजार में उतारने की कवायद चल रही हैं तो दूसरी ओर पहली मेक इन इंडिया वेबले स्काॅट पिस्टल को लेकर भी तैयारियां चल रही हैं। निर्माता कंपनी और भारतीय प्रवर्तक स्याल ग्रुप के डायरेक्टर सुरेन्द्र पाल सिंह स्याल ने बताया कि पिस्टल के निर्माण को कंपनी की ओर से हरी झंडी मिल चुकी है। उनके मुताबिक भारत की पहली वेब्ले स्काॅट पिस्टल पर बाकायदा मेक इन इंडिया की मुहर होगी। न्होंने इसके मई तक भारतीय बाजार मे उतारे जाने की उम्मीद जतायी है।
वेब्ले स्काॅट पिस्टल की खासियत
यह भी पढ़े - पहली वेब्ले स्काॅट रिवाल्वर की लांचिंग अगले माह
अभी जनवरी में ही दुनियाभर में शस्त्र के शौकीनों के बीच बेहद लोकप्रिय वेबले स्काॅट रिवाल्वर को भी मेक इन इंडिया के तहत पहली वेबले रिवाल्वर के रूप में जनवरी में ही उतारा गया है। जहां पुरानी वेब्ले रिवाल्वर की कीमत 3.5 लाख रुपये है वहीं इसकी कीमत 1.38 लाख रुपये (जीएसटी अलग से) रखी गयी है। भारत में वेब्ले की अत्याधुनिक 'सी’ सिरीज के दो माॅडल छोटा पाॅकेड माॅडल और रेग्युलर माॅडल विथ फुल ग्रिप उतारा है। कहा जा रहा है कि इसकी लांचिंग अगले महीने सीएम योगी आदित्यनाथ कर सकते हैं।
ये है खासियत
वेब्ले स्काॅट का स्याल ग्रुप के साथ हुआ है करार
दुनिया भर में मशहूर शस्त्र निर्माता कंपनी 'वेब्ले स्काॅट’ भारतीय बाजार में स्याल मैन्युफैक्चर्स के साथ आई है। स्याल ग्रुप का 51 फीसदी मालिकाना हक है, जबकि वेब्ले स्काॅट की हिस्सेदारी 49 फीसदी है। वेब्ले बनाने वाली संडीला की पहली इकाई है। रिसर्च एंड टेक्लोलाॅजी ट्रांसफर वेब्ले की है, पर इसे बनाने वाली पूरी टीम भारतीय है, जिसे एक साल का प्रशिक्षण दिया गया है।
कानपुर एसएएफ गन फैक्ट्री की प्रहार भी हुई है लांच
लघु शस्त्र निर्माणी कंपनी जिसे कानपुर गन फैक्ट्री भी कहा जाता है उसने अपनी 50 मीटर दूर तक मार करने वाली .32 बोर की प्रहार रिवाल्वर दो माॅडलों में लांच की है। इसे वेब्ले स्काॅट का काॅम्पटीटर बताया जा रहा है। इसकी डीलर कीमत 71 हजार रुपये रखी गयी है, जिसपर 28 फीसदी जीएसटी अलग से लगेगा। इसका ट्रायल 30 डिग्री से लेकर 55 डिग्री तापमान पर किया गया है और यह हर मौसम और सभी तरह की परिस्थितियों में खरी उतरी है।
ये है खासियत
Updated on:
01 Apr 2022 05:14 pm
Published on:
12 Feb 2021 08:47 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
