रूफटॉप सोलर किसी से भी लगवाएं मिनिस्ट्री ऑफ न्यू एंड रिन्यूबल एनर्जी ने आम जनता के लिए एडवाइजरी जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि, घर की छत पर सौर संयंत्र (रूफटॉप सोलर) योजना के लिए मंत्रालय ने किसी भी विक्रेता को अधिकृत नहीं किया है।
रूफटॉप सोलर योजना के नए नियम रूफटॉप सोलर योजना के बारे में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने बताया कि, आम जनता इसका फायदा अधिक से अधिक ले सके इसलिए रूफटॉप सोलर योजना को और अधिक सरल बनाया जा रहा है। इच्छुक उपभोक्ता किसी वेंडर से सोलर पैनल लगवा सकता है। सर्विस ले सकते हैं। सरकार की कोई दखलादांजी नहीं रहेगी।
यह भी पढ़ें
यह है वो चार खतरनाक ऐप अगर चूके तो सेकेंडों में कर देंगे आपका बैंक खाता खाली

यह भी पढ़ें
UPTET Result 2021: यूपीटीईटी रिजल्ट 25 फरवरी को होगा जारी या नहीं, जानें क्या पेंच है फंसा
केंद्र सरकार से मिलने वाली सब्सिडी 3 किलोवाट क्षमता के लिए 40 फीसद10 किलोवाट क्षमता के लिए 20 फीसद
30 दिन के अंदर डिस्कॉम उपभोक्ता के बैंक खाते में सब्सिडी जमा करा देगा।