19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Pensioners: 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता नहीं मिलने से पेंशनर हुए नाराज, जानें पूरी खबर…

CG Pensioners: महासमुंद जिले में बेमचा स्थित गायत्री मंदिर परिसर में पेंशनर्स एसोसिएशन महासमुंद की मासिक बैठक हुई। नवआगंतुक सदस्यों ने अपना-अपना परिचय सभी के समक्ष दिया।

2 min read
Google source verification
प्रतिशत महंगाई भत्ता नहीं मिलने से पेंशनर हुए नाराज(photo-unsplash)

प्रतिशत महंगाई भत्ता नहीं मिलने से पेंशनर हुए नाराज(photo-unsplash)

CG Pensioners: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में बेमचा स्थित गायत्री मंदिर परिसर में पेंशनर्स एसोसिएशन महासमुंद की मासिक बैठक हुई। बैठक में नए सदस्य सुरेश क्षेत्रपाल, डोंगर सिंह ध्रुव, कालिन्द्री चन्द्राकर और आरएन साहू का समान श्रीफल, अंगवस्त्र भेंटकर व गुलाल लगाकर किया गया। नवआगंतुक सदस्यों ने अपना-अपना परिचय सभी के समक्ष दिया।

इसक बाद सचिव शिवकुमार साहू ने बैठक में पहुंचे रायपुर संभाग ब्रहविद्या विहंगम योग के संभागीय संयोजक पुरुषोत्तम सपहा, उपदेष्टा रामनारायण साहू, चपत देवांगन कार्यपालन अभियंता जलसंसाधन विभाग, तोरणलाल साहू अभियंता का परिचय सदन से कराया। आगंतुकों का स्वागत श्रीपुल एवं अंगवस्त्र भेंटकर किया गया। ब्रहविद्या विहंगम योग का सारगर्भित परिचय एवं मूल सिद्धांतों से रामनारायण साहू ने अवगत कराया।

यह भी पढ़ें: अब पेंशन संबंधी समस्या होगी दूर… नगर निगम ने वार्डों में लगाया शिविर, E-KYC में भी होगा सुधार

CG Pensioners: पेंशनर हुए नाराज

पुरुषोत्तम सपहा ने साधना के साथ क्रियात्मक विधि का वर्णन किया। इसके बाद उपस्थित सभी सदस्यों को ओम एवं गायत्री मंत्र के जाप के साथ 10 मिनट योग साधना का अभ्यास कराया गया। योग अभ्यास के उपरांत सभा के अध्यक्ष रामकुमार साहू ने अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए संगठन की गतिविधियों का विस्तार से वर्णन किया। महासमुंद में पेंशनर भवन की मांग पर प्रशासनिक लापरवाही के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए उच्च स्तरीय शिकायत करने की चर्चा की गई।

इसी प्रकार समस्त पेंशनरों का माह मई के वेतन में 3 प्रतिशत महंगाई राहत जोड़कर पेंशन नहीं देने एवं एरियर्स राशि का भुगतान नहीं करने पर भी नाराजगी व्यक्त की गई। बैंक में जाकर आदेश की प्रति सौंपते हुए शीघ्र भुगतान की मांग करने की जानकारी दी गई। संबोधन में उन्होंने अनेक दिवंगत पेंशनरों के परिवार पेंशन भुगतान के लिए संगठन द्वारा किए गए प्रयासों की जानकारी दी। इसके बाद भगतराम साहू ने गायत्री परिवार के आगामी आध्यात्मिक गतिविधियों पर प्रकाश डाला। बैठक में पेंशनरों के हित से जुड़े विभिन्न मुद्दों को लेकर विस्तृत चर्चा भी की गई।

बैठक में जुटे पेंशनर

संगठन मंत्री चमनलाल साहू ने सभा समाप्ति की घोषणा की। बैठक में विशेष रूप से समस्त पदाधिकारियों तथा सदस्य क्रमश: बृजबाई पटेल, चोवाराम साहू, मंगतीन धीवर, कालिन्द्री चन्द्राकर, रामबाई सिन्हा, अगेसरी सिन्हा, बोधनलाल साहू, मुरलीधर पटेल, रेखराम साहू, भुनेश्वर विश्वकर्मा, पुरुषोत्तम चन्द्राकर, आईएम कुरैशी, गणेश बहादुर गुरूम, अर्जुन साहू, संतुराम साहू, विष्णु प्रसाद मिश्रा, धरमदास मारकण्डेय, मेघनाथ साहू, कोमनलाल चन्द्राकर, ज्ञानसिंह चंदेल, रूपचंद वर्मा, भागवत साहू, जीवनलाल कुलदीप उपस्थित रहे।