महराजगंज. यूपी के महराजगंज के कोल्हुई थानाखेत्र के बड़गो ग्राम स्थित टोला मलंगडीह में मदरसा अनवारे तेबा गर्ल्स कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर वहां के मुअल्लिम ने बच्चों को झण्डारोहण के बाद राष्ट्रगान गाने से रोक दिया। कुछ मास्टरों ने इसका विरोध किया तो उन्हें भी नसीहत देने लगे। वीडियो में देखा जा सकता है कि वह राष्ट्रगान गाने से रोकने के लिये लोगों से कया कह रहे हैं।
By Yashoda Srivastava