
kanha tiger reserve
TIGER STATE MADHYA PRADESH : टाइगर स्टेट मध्यप्रदेश में आए दिन टाइगर रिजर्व से रोमांचित करने वाले वीडियो सामने आते रहते हैं। ताजा वीडियो मंडला से सामने आया है जिसमें कान्हा नेशनल पार्क में दो बाघिनों के बीच जोरदार युद्ध हुआ। जिसका वीडियो पर्यटकों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और फिर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जो तेजी से वायरल हो रहा है।
देखें वीडियो-
बाघिनों के बीच लड़ाई का जो वीडियो सामने आया आया है वो कान्हा टाइगर रिजर्व के कान्हा मैदान का है जहां पहले से बाघिन नीलम अपने तीन शावकों के साथ पहले से मौजूदी थी। इसी दौरान दूसरी बाघिन मोहनी वहां पर पहुंच गई। मोहिनी नीलम के शावकों पर हमला करने वाली थी और इस बात को बाघिन नीलम भांप गई और बाघिन मोहिनी से भिड़ गई। इसके बाद दोनों में जमकर युद्ध हुआ और बाघिन नीलम के शावक यहां वहां भाग गए। जिस वक्त बाघिनों के बीच युद्ध हुआ तभी पर्यटकों ने ये वाक्या अपने कैमरों में कैद कर लिया।
यह भी पढ़ें- RARE VIDEO : जान बचाने पेड़ पर चढ़ा तेंदुआ, नीचे इंतजार करता रहा बाघ
युद्ध में बाघिन मां नीलम हुई घायल
बाघिनों के बीच हुए इस संघर्ष में बाघिन मां नीलम घायल हुई है। सैलानियों ने जब बाघिनों की लड़ाई की सूचना पार्क प्रबंधन को दी तो पार्क प्रबंधन के अधिकारी कर्मचारी हाथी दल के माध्यम से बाघिन नीलम की निगरानी के लिए पहुंचे। बाघिन नीलम का पशु चिकित्सक से परीक्षण कराया गया है। जिसमें पाया गया है कि बाघिन की चोट बहुत गहरी नहीं हैं। इसलिए उसे बेहोश कर उपचार की आवश्यकता नहीं है। नैसर्गिक रूप से उपचार हो रहा है। घायल बाघिन की लगातार निगरानी की जा रही है।
देखें वीडियो-
Published on:
10 Mar 2024 06:53 pm
बड़ी खबरें
View Allमंडला
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
