
बाघ से डरकर पेड़ पर चढ़ा तेंदुआ
पन्ना टाइगर रिजर्व में बनाए गए इस RARE VIDEO में आप देख सकते हैं कि किस तरह से तेंदुआ पेड़ पर चढ़ा हुआ है और बाघ नीचे बैठा हुआ है। साफ है तेंदुए को अपनी जान की फिक्र है और बाघ उसे अपना शिकार बनाना चाहता है इसलिए वो काफी देर तक इंतजार भी करता है। हालांकि जब काफी देर तक तेंदुआ नीचे नहीं उतरा तो बाघ वहां से चला गया और मानो तब तेंदुए की जान में जान आई और वो पेड़ से कूदकर जंगल में दूसरी ओर भाग गया।
देखें वीडियो-
टेरेटरी में आकर मोल ली टेंशन
एक्सपर्ट का कहना है कि तेंदुआ टाइगर की टेरिटरी में था और बाघ को ये बिल्कुल भी पसंद नहीं है कि कोई भी दूसरा जानवर उसकी टेरिटरी में आए। तेंदुए ने जब बाघ को देखा तो समझ गया होगा कि वो बाघ की टेरेटिरी में आ गया इसलिए वो अपनी जान बचाने के लिए 20 फीट ऊंचे पेड़ पर चढ़ गया और तब तक पेड़ पर बैठा रहा जब तक की बाघ वहां से चला नहीं गया। बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब पन्ना से इस तरह की रोमांचक तस्वीरें सामने आई हैं। इससे पहले भी एक वीडियो सामने आया था जिसमें बाघिन ने रहम खाकर तेंदुए की जान बख्शी थी। वो वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें...RARE VIDEO: बाघिन से जान बचाने पेड़ पर चढ़ा तेंदुआ, आधे घंटे तक चली आंखमिचौली
Published on:
21 Feb 2024 05:08 pm
बड़ी खबरें
View Allपन्ना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
