
आरोपी- मुबारिक अंसारी। (फोटो सोर्स-पत्रिका और AI Image)
mp news: मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के गरोठ में बीते दिनों एक युवक की शिकायत पर पकड़े गए उसकी भाभी के प्रेमी मुबारिक अंसारी के घर की तलाशी में पुलिस को चौंका देने वाली चीजें मिली हैं। घर से तंत्र-मंत्र व वशीकरण के साथ ही अश्लील किताबें बरामद हुई हैं। मुबारिक अंसारी के पास से पुलिस को एक फर्जी आधार कार्ड भी मिला है जिसमें उसने किसी दूसरे की फोटो पर अपनी फोटो लगाई हुई थी।
गरोठ पुलिस ने जब मुबारिक अंसारी को पकड़ा तो उसके पास एक फर्जी आधार कार्ड मिला था। जिस पर उसने अपनी फोटो लगाई हुई थी। आधार कार्ड में जो नाम व अन्य जानकारी थी वो उसी महिला के दिव्यांग पति की है जिसके देवर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस को आरोपी के घर की तलाशी में फर्जी आधार कार्ड के साथ ही तंत्र मंत्र, महिला वशीकरण, अश्लील किताबें मिली हैं। पुलिस को आरोपी मुबारिक अंसारी के मोबाइल से कुछ महिलाओं के साथ फोटो भी मिले हैं। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया था जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इधर हिंदू संगठनों ने मुबारिक अंसारी के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग करते हुए उस पर लव जिहाद का आरोप लगाया है।
मुबारिक के संबंध जिस महिला से है उसके देवर ने बीते दिनों मंदसौर में एसपी कार्यालय जाकर एक आवेदन दिया था। जिसमें भाभी पर ससुर व देवर के साथ मारपीट का आरोप लगाया था। जिसके बाद इस पूरे मामले का खुलासा हुआ है। इधर आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ग्रामीण डरे हुए है। ग्रामीणों के अनुसार मुबारिक जेल से आज नहीं तो कल बाहर आ जाएगा। फिर हमारे साथ तंत्र करेगा।
Published on:
29 May 2025 08:41 pm
बड़ी खबरें
View Allमंदसौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
