22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पड़ोसी ने बनाया सौतेली मां के सितम का वीडियो, मासूम ने रो-रोकर बताई आपबीती

बच्ची बोली- घर के सारे काम कराती हैं..खाना नहीं देती..लात-घूंसे, चप्पल से पीटती थी सौतेली मां..

2 min read
Google source verification
mandsaur.jpg

मंदसौर. मंदसौर में एक युवक ने अपनी छत से जब पड़ोसी के घर की छत का वीडियो बनाया तो सौतेली मां के सितम की हैरान कर देने वाली सच्चाई सामने आई। वीडियो में सौतेली मां 7 साल की बच्ची को जानवरों की तरह पीटते दिख रही है। छत पर मौजूद बच्ची पर सौतेली मां पहले तो लात-घूंसे बरसाती है और फिर उसे चप्पल से तक पीटती है। युवक ने वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया तो समाजसेवियों तक मामला पहुंचा और फिर पुलिस की मौजूदगी में बच्चियों को सौतेली मां के चंगुल से छुड़ाया गया।

सौतेली मां के सितम की तस्वीर
मामला मंदसौर के पिपलिया मंडी के गुड़भेली गांव का है। जहां एक महिला का बच्ची को बेरहमी से पीटने का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो सौतेली मां के सितम सामने आ गए। बताया जा रहा है कि महिला ने बच्ची को कहीं से गोद लिया था और करीब दो साल से सात साल की मासूम को तरह तरह से प्रताड़ित करती थी। गांव के व्हाट्सएप ग्रुप में वीडियो वायरल होने के बाद जब पुलिस को मामले की सूचना मिली तो पुलिस महिला के घर पहुंची। पुलिस को देखकर सौतेली मां गिड़गिड़ाने लगी और खुद को निर्दोष बताया लेकिन मासूम बेटी ने उसके सितमों को अपनी जुबानी सुनाया। पुलिस ने बच्ची को सौतेली मां के चंगुल से छुड़ाकर अपना घर भेज दिया है।

यह भी पढ़ें- बड़ी खबर : महाराष्ट्र में नाले में बही बैतूल के परिवार से भरी स्कॉर्पियो, 3 के शव मिले, 4 लापता

बच्ची ने बताए सौतेली मां के सितम
सात साल की मासूम बच्ची ने बताया कि सौतेली मां उससे घर के सारे काम करवाती है। झाड़ू लगवाती है..पोंछा लगवाती है और कपड़े भी धुलवाती है। इतना ही नहीं छोटी सी भी गलती हो जाए तो उसे चांटे, लात और डंडे से पीटती है। मासूम ने ये भी बताया कि एक बार तो सौतेली मां ने उसे छत से उलटा लटका दिया था। बच्ची ने ये भी बताया कि सौतेली मां उसे भरपेट खाना तक नहीं देती थी।

यह भी पढ़ें- स्कूल से घर लौट रहे बच्चे बारिश से बचने पेड़ के नीचे खड़े हुए तभी गिरी बिजली, 3 की मौत