
मंदसौर. मंदसौर में एक युवक ने अपनी छत से जब पड़ोसी के घर की छत का वीडियो बनाया तो सौतेली मां के सितम की हैरान कर देने वाली सच्चाई सामने आई। वीडियो में सौतेली मां 7 साल की बच्ची को जानवरों की तरह पीटते दिख रही है। छत पर मौजूद बच्ची पर सौतेली मां पहले तो लात-घूंसे बरसाती है और फिर उसे चप्पल से तक पीटती है। युवक ने वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया तो समाजसेवियों तक मामला पहुंचा और फिर पुलिस की मौजूदगी में बच्चियों को सौतेली मां के चंगुल से छुड़ाया गया।
सौतेली मां के सितम की तस्वीर
मामला मंदसौर के पिपलिया मंडी के गुड़भेली गांव का है। जहां एक महिला का बच्ची को बेरहमी से पीटने का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो सौतेली मां के सितम सामने आ गए। बताया जा रहा है कि महिला ने बच्ची को कहीं से गोद लिया था और करीब दो साल से सात साल की मासूम को तरह तरह से प्रताड़ित करती थी। गांव के व्हाट्सएप ग्रुप में वीडियो वायरल होने के बाद जब पुलिस को मामले की सूचना मिली तो पुलिस महिला के घर पहुंची। पुलिस को देखकर सौतेली मां गिड़गिड़ाने लगी और खुद को निर्दोष बताया लेकिन मासूम बेटी ने उसके सितमों को अपनी जुबानी सुनाया। पुलिस ने बच्ची को सौतेली मां के चंगुल से छुड़ाकर अपना घर भेज दिया है।
बच्ची ने बताए सौतेली मां के सितम
सात साल की मासूम बच्ची ने बताया कि सौतेली मां उससे घर के सारे काम करवाती है। झाड़ू लगवाती है..पोंछा लगवाती है और कपड़े भी धुलवाती है। इतना ही नहीं छोटी सी भी गलती हो जाए तो उसे चांटे, लात और डंडे से पीटती है। मासूम ने ये भी बताया कि एक बार तो सौतेली मां ने उसे छत से उलटा लटका दिया था। बच्ची ने ये भी बताया कि सौतेली मां उसे भरपेट खाना तक नहीं देती थी।
Published on:
12 Jul 2022 10:26 pm
बड़ी खबरें
View Allमंदसौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
