8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साढ़े 6 करोड़ की अफीम के साथ धराया तस्कर, 8 राज्यों की पुलिस को दे चुका था चकमा

पुलिस ने बड़ी कारर्वाई करते हुए एक शातिर तस्कर के साथ साथ करीब साढ़े 6 करोड़ की अफीम बरामद की है।

2 min read
Google source verification
News

साढ़े 6 करोड़ की अफीम के साथ धराया तस्कर, 8 राज्यों की पुलिस को दे चुका था चकमा

मंदसौर. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आदेश के बाद से प्रदेशभर में पुलिस और प्रशासन द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत कार्रवाई की जा रही है। इस अभियान के तहत रविवार को मध्य प्रदेश की मंदसौर पुलिस ने बड़ी कारर्वाई करते हुए एक शातिर तस्कर के साथ साथ करीब साढ़े 6 करोड़ की अफीम बरामद की है। बताया जा रहा है कि, अफीम तस्करी के खिलाफ ये अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि, मंदसौर पुलिस ने जिस आरोपी ट्रक ड्राइवर को करीब 65 किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया है, वो बड़े शातिराना ढंग से मध्य प्रदेश के साथ साथ 8 राज्यों की पुलिस को चकमा देते हुए अफीम लेकर जोधपुर जा रहा था।

यह भी पढ़ें- फेसबुक पर LIVE VIDEO बनाकर युवक ने पिया जहर, पत्नी और ससुराल पक्ष पर लगाए गंभीर आरोप


मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबोचा

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ये भी पता चला है कि, आरोपी तस्कर नॉर्थ ईस्ट से अफीम की खेप बड़ी चालाकी से राजस्थान पासिंग ट्रक में छुपाकर ला रहा था। पकड़ाए गए आरोपी ने ट्रक में ड्राइवर सीट के पीछे अलग से अफीम रखने के लिए जगह बना रखी थी, लेकिन पुख्ता मुखबिर सूचना के चलते आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

यह भी पढ़ें- ताक पर नियम : 200 मीटर की जगह 20 फुट पर चल रही शराब दुकान, कारर्वाई के नाम पर हुई खानापूर्ति


पहले भी कई मामलों में पकड़ा चुका है आरोपी

पुलिस द्वारा संदिग्ध ट्रक को रोककर उसकी तलाशी ली तो उसमें 5-5 किलोग्राम अफीम के 13 पैकेट बरामद हुए। इस हिसाब से 65 किलोग्राम कुल अफीम पकड़ी गई है। पुलिस द्वारा जब्त की गई अफीम की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 6 करोड़ 50 लाख बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर ट्रक जब्त कर लिया है। आरोपी पूर्व में भी इस तरह नशीले मादक पदार्थो की तस्करी के मामले में पकड़ा चुका है। इससे पहले वो मंदसौर के दलौदा थाने का फरार बदमाश भी रह चुका है। फिलहाल आरोपी पुलिस गिरफ्त में है।