19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टिकट बंट चुका फिर भी लगी है आस, कांग्रेस दावेदार बोले- मुझे ही टिकट मिलेगा

मल्हारगढ़ विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने परशुराम सिसोदिया को प्रत्याशी बना दिया है। इसके बाद भी कांग्रेस नेता श्यामलाल जोकचंद को उम्मीद है कि पार्टी जल्द ही परशुराम सिसोदिया का टिकट काटकर उन्हीं को टिकट देगी।  

2 min read
Google source verification
mp election 2023

टिकट बंट चुका फिर भी लगी है आस, कांग्रेस दावेदार बोले- मुझे ही टिकट मिलेगा

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर कांग्रेस ने बैतूल जिले की आमला विधानसभा छोड़कर सभी सीटों पर प्रत्याशी गोषित कर दिए हैं। ऐसे में जहां एक तरफ प्रदेशभर में कांग्रेस के दावेदारों के बीच विरोध देखने को मिल रहा है वहीं दूसरी तरफ प्रदेश की एक विधानसभा सीट ऐसी भी है, जहां टिकट बांटे जाने के बाद भी कांग्रेस के दावेदार को उम्मीद है कि पार्टी इस सीट पर टिकट बदलकर उसी का नाम देगी।

मध्यप्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के टिकट वितरण के बाद दोनों दलों के टिकट के दावेदारों और नेताओं में बगावती सुर देखने को मिल रहे है। प्रदेश के मंदसौर की मल्हारगढ़ विधानसभा सीट पर भी कांग्रेस द्वारा परशुराम सिसोदिया को प्रदेश के वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा के सामने प्रत्याशी बना दिया गया है। इसके बाद भी कांग्रेस नेता श्यामलाल जोकचंद को उम्मीद है कि पार्टी जल्द ही परशुराम सिसोदिया का टिकट काटकर उन्हीं को टिकट देगी। हालांकि, पार्टी द्वारा ऐसा न करने पर बगावती तेवर दिखाते हुए उन्होंने फिर भी चुनाव लड़ने का दावा कर दिया है।

यह भी पढ़ें- MP Election 2023: पूर्व विधायक का टिकट कटने से खफा हुए समर्थक, सिंधिया की गाड़ी के आगे लेट गए


पार्टी के फैसले ने किया आहत- जोकचंद

श्यामलाल जोकचंद का कहना है कि, वे लंबे समय से पार्टी से पार्टी से जुड़े हुए हैं और अपने क्षेत्र में लगातार काम कर रहे हैं। मोदी लहर के दौरान 2013 में भी जब वे इसी सीट से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़े थे तो उज्जैन संभाग में सबसे कम वोटो से चुनाव हारे थे। मौजूदा सय में हुए सर्वे में भी उनका नाम 88 प्रतिशत के साथ सबसे टॉप पर रहा था। लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकिट न देते हुए परशुराम सिसोदिया को टिकट दे दिया। उनका कहना है कि पार्टी के इस फैसले से वो बेहद आहत हैं।


पार्टी ने की मनाने की कोशिश

श्यामलाल जोकचंद ने टिकट बांटने में पार्टी की चूक करार देते हुए भरोसा जताया है कि कांग्रेस पार्टी मल्हारगढ़ सीट पर उम्मीदवार बदलकर उन्हें टिकिट देगी। इसी के चलते वो 23 अक्टूबर सोमवार को कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के रूप में नामांकन भी दाखिल करेंगे। इसके लिए वो लगातार तैयारियों में जुटे हैं। हालांकि उन्हें मनाने को लेकर कांग्रेस हाईकमान एक प्रयास भी कर चुका है। इसी के चलते उन्हें शनिवार को भोपाल भी बुलाया गया था।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस नेताओं का अपनी पार्टी के खिलाफ मोर्चा, अपराधियों को टिकट बांटने का आरोप, जनता से की बड़ी अपील


कांग्रेस से वही चुनाव लड़ेंगे

श्यामलाल जोकचंद की मानें तो कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला से उनकी 45 मिनिट चर्चा हुई, लेकिन उस चर्चा के दौरान कोई उचित समाधान नहीं निकल सका। फिर भी श्यामलाल जोकचंद को यकीन है कि पार्टी जल्दी ही उन्हीं को टिकट देने वाली है और वो कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी के रूप में ही चुनाव लड़ेंगे।