
पेट्रोलियम कम्पनियों का तेल निकाल रहा चुनाव, पांच महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचा क्रूड ऑयल
नई दिल्ली। शनिवार को सऊदी अरब के तेल ठिकानों पर हुए ड्रोन हमलों के बाद कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस बढ़ोतरी के बाद कच्चे तेल की कीमतें बीते चार महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। जिसका असर आने वाले दिनों में स्थानीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम में देखले को मिल सकता है। सऊदी अरब की सबसे बड़ी तेल कंपनी के अनुसार ड्रोल हमलों की वजह से उत्पादन भी घटा है। वहीं अमरीका ने अपने आपात तेल भंडार के मुंह को खोल दिया है। जानकारों का कहना है कि अगर जल्द इस मामले में कोई कदम नहीं उठाए गए तो कच्चे तेल की कीमतों में भारी इजाफा होने के आसार है। जिसका असर दुनिया की तमाम इकोनॉमिक कंट्रीज में दिखाई देगा।
कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा
इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतों में सोमवार को 19 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है। जिसकी वजह से इंटरनेशनल मार्केट में एक बैरल क्रूड ऑयल की कीमत बढ़कर 71.95 डॉलर पर पहुंच गई है। यह क्रूड ऑयल के दाम में बीते चार महीनों का उच्चतम स्तर है। वहीं दूसरी ओर अमरीका की ओर से कच्चे तेल के आपात भंडार को मुंह खोल दिए हैं। ताकि बाजार को थोड़ी राहत मिल सके। वहीं सऊदी तेल ठिकानों को पहले की तरह तेल उत्पादन करने में अभी कुछ वक्त लग सकता है। सऊदी अरब की सरकारी तेल कंपनी अरामको के अनुसार लगातार हमलों के कारण तेल उत्पादन घटकर प्रतिदिन 5.7 लाख बैरल हो गया है। जिसकी वजह से दुनिया को तेल की कमी का सामना करना पड़ सकता है।
स्थानीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम में होगा इजाफा
वहीं दूसरी ओर क्रूड ऑयल के दाम बढऩे का असर भारत में भी दिखाई देगा। जब भारतीय ऑयल कंपनियों को ऑयल महंगा मिलेगा तो देश के लोगों को भी पेट्रोल और डीजल महंगा मिलेगा। जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल के दाम में दो 5 रुपए का इजाफा देखने को मिल सकता है। आपको बता दें कि बीते चार दिनों से पेट्रोल और डीजल के दाम में इजाफा देखने को मिल रहा है। जिसकी वजह से देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 72 रुपए प्रति लीटर जा पहुंचा है।
आज स्थिर रहे पेट्रोल और डीजल के दाम रहे स्थिर
वहीं दूसरी ओर सोमवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में स्थिरता देखने को मिली है। आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में चार दिन के इजाफा के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम में इजाफा नहीं किया गया है। यानी चारों महानगरों में रविवार वाले दाम ही लागू रहेंगे। आपको बता दें कि देश के चारों महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम में 6 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया था। जिसके बाद चारों महानगरों नई दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 72.03, 74.76, 77.71 और 74.85 रुपए प्रति लीटर हो गए थे। वहीं चारों महानगरों में डीजल के दाम भी बढ़कर क्रमश: 65.43, 67.84, 68.62 और 69.15 रुपए प्रति लीटर हो गए थे।
Updated on:
16 Sept 2019 12:04 pm
Published on:
16 Sept 2019 08:58 am
बड़ी खबरें
View Allबाजार
कारोबार
ट्रेंडिंग
