28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फेड रिजर्व द्वारा ब्याज दर स्थिर रखने से सोना 325 रुपए चमका, चांदी भी 650 रुपए मजबूत

तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंचा सोना विदेशी बाजारों में सोना और चांदी हुए मतबूत बीते दो दिनों में सोने के दाम में हुई थी गिरावट

2 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Jan 30, 2020

Gold Price Today

Fed's interest rate constant, Gold shines 325 rs, silver strong 650 rs

नई दिल्ली। अमरीकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरें स्थिर रखने के बाद विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के दाम 325 रुपए चमककर 41,920 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। यह 08 जनवरी के बाद का इसका उच्चतम स्तर है। चांदी की कीमत भी 650 रुपए चमककर 47,450 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई। आपको बता दें कि बीते दो दिनों में सोने के दाम में 375 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट देखने को मिली।

यह भी पढ़ेंः-US-China Trade War के बाद वैश्विक मंदी की वजह बना भारत!

विदेशी बाजारों में सोना और चांदी चमके
विदेशों से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 0.1 प्रतिशत चमककर 1,578.95 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इससे पहले बुधवार को फेड के बयान के बाद इसमें 0.7 फीसदी की तेजी रही थी। अप्रैल का अमरीकी सोना वायदा 9.30 डॉलर मजबूत होता हुआ 1,585.30 डॉलर प्रति औंस बोला गया। फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में बदलाव नहीं करने से शेयर बाजारों में गिरावट रही। इससे पीली धातु के दाम बढ़े हैं। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर भी 0.17 डॉलर चमककर 17.70 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

यह भी पढ़ेंः-गिरती जीडीपी के बीच BOFA ने कहा, काफी अच्छी स्थिति में है इंडियन इकोनॉमी

तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर पर सोना
स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 325 रुपए चमककर तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर 41,920 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 41,850 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 30,800 पर अपरिवर्तित रही। चांदी हाजिर 650 रुपए की मजबूती के साथ 47,450 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। चांदी वायदा भी 498 रुपए की बढ़त में 46,012 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 970 रुपए और 980 रुपए प्रति इकाई पर स्थिर रहे।

यह भी पढ़ेंः-RBI ED जनक राज बने MPC Member, MD Patra का लिया स्थान

आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम:- 41,920 रुपए
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम:- 41,850 रुपए
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम:- 47,450 रुपए
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम:- 46,012 रुपए
सिक्का लिवाली प्रति इकाई:- 970 रुपए
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई:- 980 रुपए
गिन्नी प्रति आठ ग्राम:- 30,800 रुपए