
Foreign investors invested in Indian market Rs 12,266 in 5 days
नई दिल्ली। बीते कुछ महीनों से विदेशी निवेशकों का रुझान भारतीय शेयर बाजार और बांड बाजार में लगातार बढ़ा है। भारत उन चुनिंदा देशों में से है, जो कोरोना वायरस महामारी के प्रतिकूल प्रभाव से दुनिया की अन्य बड़ी अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में अधिक तेजी से उबर रहे हैं। पूंजीगत व्यय में भारी बढ़ोतरी तथा 2025-26 तक राजकोषीय घाटे को ऊंचे स्तर पर रखने से अर्थव्यवस्था का पुनरुद्धार तेजी से हो सकेगा। इससे भविष्य में आय में ऊंची वृद्धि होगी। आंकड़ों की मानें तो फरवरी के शुरुआती पांच दिनों में विदेशी निवेशकों ने शुद्ध रूप से 12,266 करोड़ रुपए का निवेश किया है।
विदेशी निवेशकों ने किया मालामाल
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों यानी एफपीआई ने फरवरी के पहले पांच दिनों में भारतीय बाजारों में शुद्ध रूप से 12,266 करोड़ रुपए का निवेश किया है। आम बजट 2021-22 आने के बाद धारणा सकारात्मक हुई है, जिससे एफपीआई का भारतीय बाजार के प्रति आकर्षण बना हुआ है। डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार एफपीआई ने एक से पांच फरवरी के दौरान शेयरों में शुद्ध रूप से 10,793 करोड़ रुपए का निवेश किया। ऋण या बांड बाजार में उनका निवेश 1,473 करोड़ रुपए रहा। इस तरह उनका शुद्ध निवेश 12,266 करोड़ रुपए रहा। इससे पिछले महीने एफपीआई ने भारतीय बाजारों में शुद्ध रूप से 14,649 करोड़ रुपए डाले थे। जानकारों की मानें तो बजट के बाद बाजार में तेजी आई है जिससे एफपीआई का प्रवाह बढ़ा है।
जनवरी में कम रहा था प्रवाह
अगर बात जनवरी के पहले महीने की करें तो काफी उतार चढ़ाव देखने को मिला था। बाजार में कभी तजी तो कभी नरमी माहौल बना हुआ था। जिसकी वजह से विदेशी निवेशकों का रुख थोड़ा हल्का ही देखने को मिला। जनवरी 2021 में विदेशी निवेशकों ने शुद्ध रूप से 19,473 करोड़ रुपए का निवेश किया था। जबकि दिसंबर में विदेशी निवेशकों ने रिकॉर्ड 68,558 करोड़ रुपए का निवेश किया था। जबकि नवंबर के महीने में विदेशी निवेशकों ने 62,951 करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट किया था। अक्टूबर के महीने में विदेशी निवेशकों ने 22,033 करोड़ रुपए का निवेश किया था।
Updated on:
07 Feb 2021 04:08 pm
Published on:
07 Feb 2021 03:48 pm
बड़ी खबरें
View AllShare Market News
कारोबार
ट्रेंडिंग
