9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

विदेशी निवेशकों ने भारतीय बाजार को किया मालामाल, पांच दिन में 12,266 करोड़ रुपए का किया निवेश

एफपीआई ने बजट से लेकर पांच दिनों तक शेयर और बांड बाजार में किया जबरदस्त निवेश एफपीआई ने पांच दिन में शेयरों में शुद्ध रूप से 10,793 करोड़ रुपए का निवेश किया

2 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Feb 07, 2021

Foreign investors invested in Indian market Rs 12,266 in 5 days

Foreign investors invested in Indian market Rs 12,266 in 5 days

नई दिल्ली। बीते कुछ महीनों से विदेशी निवेशकों का रुझान भारतीय शेयर बाजार और बांड बाजार में लगातार बढ़ा है। भारत उन चुनिंदा देशों में से है, जो कोरोना वायरस महामारी के प्रतिकूल प्रभाव से दुनिया की अन्य बड़ी अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में अधिक तेजी से उबर रहे हैं। पूंजीगत व्यय में भारी बढ़ोतरी तथा 2025-26 तक राजकोषीय घाटे को ऊंचे स्तर पर रखने से अर्थव्यवस्था का पुनरुद्धार तेजी से हो सकेगा। इससे भविष्य में आय में ऊंची वृद्धि होगी। आंकड़ों की मानें तो फरवरी के शुरुआती पांच दिनों में विदेशी निवेशकों ने शुद्ध रूप से 12,266 करोड़ रुपए का निवेश किया है।

यह भी पढ़ेंः-एचडीएफसी बैंक ने 22 हजार करोड़ तो एसबीआई बैंक ने हर रोज कमाए 20 हजार करोड़, कुछ ऐसा रहा लास्ट वीक

विदेशी निवेशकों ने किया मालामाल
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों यानी एफपीआई ने फरवरी के पहले पांच दिनों में भारतीय बाजारों में शुद्ध रूप से 12,266 करोड़ रुपए का निवेश किया है। आम बजट 2021-22 आने के बाद धारणा सकारात्मक हुई है, जिससे एफपीआई का भारतीय बाजार के प्रति आकर्षण बना हुआ है। डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार एफपीआई ने एक से पांच फरवरी के दौरान शेयरों में शुद्ध रूप से 10,793 करोड़ रुपए का निवेश किया। ऋण या बांड बाजार में उनका निवेश 1,473 करोड़ रुपए रहा। इस तरह उनका शुद्ध निवेश 12,266 करोड़ रुपए रहा। इससे पिछले महीने एफपीआई ने भारतीय बाजारों में शुद्ध रूप से 14,649 करोड़ रुपए डाले थे। जानकारों की मानें तो बजट के बाद बाजार में तेजी आई है जिससे एफपीआई का प्रवाह बढ़ा है।

यह भी पढ़ेंः-500 रुपए महंगा होने के बाद भी यहां 9000 रुपए सस्ता है सोना, जानिए ताजा की कीमत

जनवरी में कम रहा था प्रवाह
अगर बात जनवरी के पहले महीने की करें तो काफी उतार चढ़ाव देखने को मिला था। बाजार में कभी तजी तो कभी नरमी माहौल बना हुआ था। जिसकी वजह से विदेशी निवेशकों का रुख थोड़ा हल्का ही देखने को मिला। जनवरी 2021 में विदेशी निवेशकों ने शुद्ध रूप से 19,473 करोड़ रुपए का निवेश किया था। जबकि दिसंबर में विदेशी निवेशकों ने रिकॉर्ड 68,558 करोड़ रुपए का निवेश किया था। जबकि नवंबर के महीने में विदेशी निवेशकों ने 62,951 करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट किया था। अक्टूबर के महीने में विदेशी निवेशकों ने 22,033 करोड़ रुपए का निवेश किया था।