
Gold and silver prices rise due to global reasons, increase of Rs 150
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही गिरावट के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 200 रुपए उतरकर 39,020 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया। चांदी भी 525 रुपए लुढ़ककर 45,800 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। आपको बता दें कि बीते सप्ताह सोने के दाम में तेजी देखने को मिली थी। जिसकी वजह से सोने के दाम में 550 रुपए प्रति दस ग्राम की वृद्घि हुई थी। उम्मीद की जा रही थी कि सोने के दाम में तेजी रहेगी और सोना जल्द ही 40 हजार रुपए के पार चला जाएगा।
वैश्विक स्तर पर सोना रहा कमजोर
लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर आज 9.40 डॉलर टूटकर 1,487.20 डॉलर प्रति औंस रह गया। दिसंबर का अमरीकी सोना वायदा भी 13.70 डॉलर लुढ़ककर 1,492.70 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमरीका और चीन के बीच पिछले करीब सवा साल से जारी व्यापार तनाव में कमी के संकेतों से डॉलर मजबूत हुआ है। इससे सोने पर दबाव रहा। साथ ही निवेशकों का विश्वास भी पूंजी बाजार में बढ़ा है। इससे सुरक्षित निवेश के रूप में सोने का आकर्षण कम हुआ है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर भी 0.26 डॉलर टूटकर 17.25 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।
स्थानीय बाजार में सस्ता हुआ सोना
स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 200 रुपए की गिरावट के साथ 39,020 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। सोना बिटुर भी इतना ही गिरकर 38,850 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 30,300 रुपए पर टिकी रही। चांदी हाजिर 525 रुपये लुढ़ककर 45,800 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गयी। चांदी वायदा भी 568 रुपए टूटकर 44,949 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली के भाव गत दिवस के स्तर पर ही पड़े रहे।
आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम: 39,020 रुपए
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम: 38,850 रुपए
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम: 45,800 रुपए
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम: 44,949 रुपए
सिक्का लिवाली प्रति इकाई: 920 रुपए
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई: 930 रुपए
गिन्नी प्रति आठ ग्राम: 30,300 रुपए
Published on:
30 Sept 2019 03:34 pm
बड़ी खबरें
View AllShare Market News
कारोबार
ट्रेंडिंग
