16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोने के दाम में 10 रुपए की मामूली गिरावट, चांदी की कीमतें रहीं स्थिर

सोना 10 रुपए टूटकर 39,670 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा चांदी की कीमत 46600 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही स्थिर

2 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Oct 18, 2019

Gold Rate Today

Gold and silver price rise due to Corona virus

नई दिल्ली। विदेशों में पीली धातु में रही नरमी और घरेलू स्तर पर डॉलर की तुलना में रुपए में रही मजबूती के बल पर दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 10 रुपए टूटकर 39,670 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा और मांग सुस्त पडऩे के दबाव में चांदी 46600 रुपए प्रति किलोग्राम पर टिकी रही। आपको बता दें कि यह लगातार दूसरा दिन है सोने के दाम में गिरावट आई है। जानकारों की मानें तो आज रुपए में डॉलर के मुकाबले तेजी देखने को मिली है। वहीं अमरीका और चीन के बीच ट्रेड डील होने के कारण निवेशकों ने सोने में दिलचस्पी कम दिखाई है।

यह भी पढ़ेंः-रियल एस्टेट सेक्टर पर मंदी की मार, पिछले साल के मुकाबले 25 फीसदी घटी मकानों की बिक्री

विदेशी बाजारों में सोना सुस्त
लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 3.85 डॉलर उतर कर 1,488.60 डॉलर प्रति औंस के भाव बिका। दिसंबर का अमरीकी सोना वायदा भी 1.30 डॉलर उतर कर 1,489.00 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी में नरमी रही। चांदी हाजिर 0.07 डॉलर गिरकर 17.45 डॉलर प्रति औंस बोली गई। इसका महत्वपूर्ण कारण ब्रैग्जिट डील में युरोपियन युनियन का सकारात्मक रुख और अमरीका-चीन के बीच ट्रेड डील को माना जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः-जियो को लेकर मुकेश अंबानी का बड़ा बयान, कहा अब हिंदी में भी होंगी सभी सेवाएं

स्थानीय बाजार में सोने के दाम में मामूली कटौती
स्थानीय बाजार में चार दिनों की तेजी के बाद आज सोना स्टैंडर्ड 10 रुपए टूटकर 39,670 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। सोना बिटुर भी इतना ही उतरकर 39,500 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 30,200 ग्राम के भाव पर स्थिर रही। चांदी हाजिर 46,600 रुपए प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही। चांदी वायदा 369 रुपए की तेजी के साथ 45,600 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 920 रुपए और 930 रुपए प्रति सैकड़ा के भाव पर टिके रहे।

यह भी पढ़ेंः-रिलायंस के नतीजों से पहले शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद, 5 महीने बाद आया निफ्टी का शानदार सप्ताह

आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम: 39,670 रुपए
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम: 39,500 रुपए
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम: 46,600 रुपए
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम: 45,600 रुपए
सिक्का लिवाली प्रति इकाई: 920 रुपए
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई: 930 रुपए
गिन्नी प्रति आठ ग्राम: 30,200 रुपए