
Gold falls below record level from futures market, falls by Rs 700
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातुओं में रही नरमी के कारण सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के दाम ( gold rate today ) 80 रुपए गिरकर 39,370 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गए। वहीं चांदी की कीमत ( Silver Price ) भी 190 रुपए उतरकर 45650 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। वहीं विदेशी बाजारों में सोना और चांदी की कीमत लगातार गिर रही हैं। जिसका असर भी स्थानीय बाजारों में देखने को मिल रहा है। आपको बता दें बीते सप्ताह कुछ दिन वैवाहिक मांग की वजह से सोने और चांदी के दाम में मामूली बढ़त देखने को मिली थी।
विदेशों में सोना सस्ता
लंदन और न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को सोना हाजिर 9.65 डॉलर उतरकर 1,458.05 डॉलर प्रति औंस पर रहा। दिसंबर का अमरीकी सोना वायदा हालांकि 1,467.30 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रहा। चांदी हाजिर 0.16 डॉलर की गिरावट के साथ 16.77 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। वास्तव में अमरीका और चीन के बीच ट्रेड वॉर का असर काफी नरम पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। जिसकी वजह से निवेशक एक बार फिर से इक्विटी और बाकी दूसरे चीजों पर मूव कर रहे हैं। जिसका असर सोने के दाम में देखने को मिल रहा है। आने वाले दिनों में सोना और भी सस्ता होता हुआ दिखाई दे सकता है।
80 रुपए प्रति दस ग्राम हुआ सस्ता
स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 80 रुपए उतरकर 39,370 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। सोना बिटुर भी इतनी ही की गिरावट लेकर 39,200 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 30,200 रुपए पर स्थिर रही। चांदी हाजिर 190 रुपए उतरकर 45,650 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। चांदी वायदा 298 रुपए गिरकर 44,145 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 910 रुपए और 920 रुपए प्रति सैकड़ा पर टिके रहे।
आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम: 39,370 रुपए
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम: 39,200 रुपए
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम: 45,650 रुपए
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम: 44,145 रुपए
सिक्का लिवाली प्रति इकाई: 910 रुपए
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई: 920 रुपए
गिन्नी प्रति आठ ग्राम: 30,200 रुपए
Updated on:
18 Nov 2019 05:40 pm
Published on:
18 Nov 2019 05:33 pm
बड़ी खबरें
View Allबाजार
कारोबार
ट्रेंडिंग
