12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gold Rate Today: सोना 80 रुपए प्रति दस ग्राम हुआ सस्ता, चांदी में 190 रुपए प्रति किलो की गिरावट

Gold Price 80 रुपए गिरकर 39,370 रुपए प्रति दस ग्राम पर आए Silver Price 190 रुपए उतरकर 45650 रुपए प्रति किलोग्राम पद पहुंची

2 min read
Google source verification
Gold Rate Today

Gold falls below record level from futures market, falls by Rs 700

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातुओं में रही नरमी के कारण सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के दाम ( gold rate today ) 80 रुपए गिरकर 39,370 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गए। वहीं चांदी की कीमत ( Silver Price ) भी 190 रुपए उतरकर 45650 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। वहीं विदेशी बाजारों में सोना और चांदी की कीमत लगातार गिर रही हैं। जिसका असर भी स्थानीय बाजारों में देखने को मिल रहा है। आपको बता दें बीते सप्ताह कुछ दिन वैवाहिक मांग की वजह से सोने और चांदी के दाम में मामूली बढ़त देखने को मिली थी।

यह भी पढ़ेंः-भारती एयरटेल ने आरकॉम के लिए बोली ली वापस, लेंडर्स कमेटी पर लगाया पक्षपात का आरोप

विदेशों में सोना सस्ता
लंदन और न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को सोना हाजिर 9.65 डॉलर उतरकर 1,458.05 डॉलर प्रति औंस पर रहा। दिसंबर का अमरीकी सोना वायदा हालांकि 1,467.30 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रहा। चांदी हाजिर 0.16 डॉलर की गिरावट के साथ 16.77 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। वास्तव में अमरीका और चीन के बीच ट्रेड वॉर का असर काफी नरम पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। जिसकी वजह से निवेशक एक बार फिर से इक्विटी और बाकी दूसरे चीजों पर मूव कर रहे हैं। जिसका असर सोने के दाम में देखने को मिल रहा है। आने वाले दिनों में सोना और भी सस्ता होता हुआ दिखाई दे सकता है।

यह भी पढ़ेंः-मार्च 2020 तक बिक जाएंगी एयर इंडिया और भारत पेट्रोलियम

80 रुपए प्रति दस ग्राम हुआ सस्ता
स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 80 रुपए उतरकर 39,370 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। सोना बिटुर भी इतनी ही की गिरावट लेकर 39,200 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 30,200 रुपए पर स्थिर रही। चांदी हाजिर 190 रुपए उतरकर 45,650 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। चांदी वायदा 298 रुपए गिरकर 44,145 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 910 रुपए और 920 रुपए प्रति सैकड़ा पर टिके रहे।

यह भी पढ़ेंः-जीएसटी रिटर्न न भरने वालों पर होगी बड़ी कार्रवाई, सरकार ने दिए यह आदेश

आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम: 39,370 रुपए
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम: 39,200 रुपए
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम: 45,650 रुपए
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम: 44,145 रुपए
सिक्का लिवाली प्रति इकाई: 910 रुपए
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई: 920 रुपए
गिन्नी प्रति आठ ग्राम: 30,200 रुपए