
नई दिल्ली। एक दिन पहले डीजल के दाम में स्थिरता के बाद रविवार को डीजल के दाम में कटौती की गई है। जानकारों की मानें तो कोरोना वायरस का अभी भी देखने को मिल रहा है। वैसे इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतों में तेजी है, लेकिन उसका असर बाद में देखने को मिलेगा। आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में डीजल के दाम में 7 पैसे प्रति लीटर की कटौती देखने को मिली है। जबकि पेट्रोल की कीमत में लगातार पांचवे दिन दाम स्थिर देखने को मिले हैं। आइए आपको भी बताते हैं कि आज आपको अपने शहर में कितने दाम चुकाने होंगे...
डीजल सस्ता, पेट्रोल स्थिर
एक दिन के विराम के बाद रविवार को फिर डीजल के दाम में कटौती करके उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत दी, लेकिन पेट्रोल के भाव में लगातार पांचवें दिन कोई बदलाव नहीं किया। डीजल का दाम दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में 7 पैसे प्रति लीटर, जबकि चेन्नई में 8 पैसे प्रति लीटर घट गया है, लेकिन पेट्रोल की कीमत लगातार पांचवें दिन स्थिर बनी हुई है। आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में रविवार को डीजल की कीमत घटकर क्रमश: 64.70, 67.02, 67.80 और 68.32 रुपए प्रति लीटर हो गई। वहीं, पेट्रोल का दाम चारों महानगरों में बिना किसी बदलाव के क्रमश: 71.94, 74.58, 77.60 और 74.73 रुपए प्रति लीटर पर बना बना हुआ है।
क्रूड ऑयल 57 डॉलर प्रति बैरल के पार
वहीं दूसरी ओर कच्चे तेल की कीमतें 57 डॉलर के पार चली गई है। 10 फरवरी को ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम 53 डॉलर के पास बने थे, रविवार को यही दाम 57.32 डॉलर प्रति बैरल पर बने हुए हैं। जबकि डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल की बात करें तो 10 फरवरी के दिन 49 डॉलर के आसपास थे, जो मौजूदा समय में 52 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहे हैं। जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों क्रूड ऑयल की कीमतों में और भी इजाफा देखने को मिल सकता है।
Updated on:
16 Feb 2020 01:07 pm
Published on:
16 Feb 2020 12:56 pm
बड़ी खबरें
View AllShare Market News
कारोबार
ट्रेंडिंग
