
petrol diesel price news in hindi
नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार इजाफा हो रहा है। आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार 14 फरवरी से अब तक पेट्रोल के दाम में 67 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हो चुका है। वहीं डीजल की कीमत में समान अवधि में 55 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है। मंगलवार को भी देश के चार प्रमुख महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम में क्रमश: 9 और 6 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। इस बढ़ोतरी के बाद नई दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 71 रुपए प्रति लीटर पहुंच गया है। आइए आपको भी बताते हैं इस बढ़ोतरी के बाद जानते हैं कि आपके महानगर में पेट्रोल और डीजल के दाम क्या हो गए हैं...
यह भी पढ़ेंः-एक बार फिर से 80 से 90 रुपए प्रति लीटर तक जा सकता है पेट्रोल, जानिए कारण
पेट्रोल के दाम में इजाफा
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को देश के चार प्रमुख महानगरों में पेट्रोल के दाम में 9 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। जिसके बाद नई दिल्ली में पेट्रोल के दाम 71 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं कोलकाता और मुंबई में 10 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। जिसके बाद यहां पर पेट्रोल के दाम क्रमश: 73.11 और 76.64 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं चेन्नई में पेट्रोल के दाम में 11 पैसे प्रति लीटर का इजाफा देखने को मिला है। जिसके बाद यहां पर दाम 73.72 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।
यह भी पढ़ेंः-पंजाब में पेट्रोल 5 रुपए व डीजल 1 रुपए प्रति लीटर सस्ता हुआ, राज्य सरकार ने बजट में वैट घटाने का किया एेलान
डीजल के दाम में बढ़ोतरी
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चार प्रमुख महानगरों में डीजल के दाम में 6 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। जिसके बाद नई दिल्ली और कोलकाता में डीजल के दाम क्रमश: 66.17 और 67.95 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं मुंबई और चेन्नई में डीजल के दाम में 7 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। जिसके बाद दोनों महानगरों में डीजल के दाम क्रमश: 69.30 और 69.91 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।
यह भी पढ़ेंः-जिंदल स्टेनलेस ने रेलवे के लिए चेन्नई में खोली ईकाई, वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए भी मुहैया कराया था पार्ट्स
लगातार 6 दिन में इतने बढ़ गए हैं दाम
पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार छह दिन में पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार इजाफा हुआ है। आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार 14 फरवरी से अब पेट्रोल के दाम में नई दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में 67 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हो चुका है। वहीं चेन्नई में यह बढ़ोतरी 72 पैसे प्रति लीटर तक पहुंच चुकी है। अगर बात डीजल की करें तो नई दिल्ली और कोलकाता में 55 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। वहीं मुंबई और चेन्नई में डीजल के दाम में 59 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हो चुका है।
Updated on:
19 Feb 2019 08:10 am
Published on:
19 Feb 2019 07:19 am
बड़ी खबरें
View AllShare Market News
कारोबार
ट्रेंडिंग
