scriptबढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स में 62 अंकों की तेजी, निफ्टी 11174 पर | Sensex gains 62 pts, Nifty above 11,150, Tata Motors jumps over 4 pc | Patrika News

बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स में 62 अंकों की तेजी, निफ्टी 11174 पर

Published: May 16, 2019 09:55:01 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

सेंसेक्स 61.79 अंकों की बढ़त के साथ 37176.67 अंकों पर
निफ्टी 17.35 अंकों की बढ़त के साथ 11174.35 अंकों पर
ऑटो सेक्टर कर रहा है 92.55 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार

Sensex

बढ़त के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स में 62 अंकों की तेजी, निफ्टी 11174 पर

नई दिल्ली। गुरुवार को शेयर बाजार एक बार फिर से बढ़त के साथ खुला। जहां सेंसेक्स में 62 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 50 11174 अंकों पर कारोबार करती हुई दिखाई दे रही है। वैसे सेंसेक्स और निफ्टी दोनों दबाव में दिखाई दे रहे हैं। खास बात ये है कि डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के प्रोडक्ट्स की सूची बनाकर कहा है कि वो इन इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ा सकता है। ऐसे वैश्विक स्तर पर बाजार में गिरावट होने का असर भारतीय शेयर बाजार में देखने को मिल सकता है। दूसरी ओर यस बैंक के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। आपको बता दें कि बुधवार को शेयर बाजार में 200 से ज्यादा अंकों की गिरावट देखने को मिली थी।

यह भी पढ़ेंः- Patrika Business News Watch: आज बिजनेस से जुड़ी इन खबरों पर रहेगी सभी की नजर

सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त
शेयर बाजार में उम्मीद के मुताबिक ना सही, लेकिन बढ़त देखने को मिल रही है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 61.79 अंकों की बढ़त के साथ 37176.67 अंकों पर कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक निफ्टी 17.35 अंकों की बढ़त के साथ 11174.35 अंकों पर कारोबार कर रहा है। अगर बीएसई मिडकैप और बीएसई स्मॉलकैप की करें तो दोनों में बिकवाली देखने को मिल रही है। मौजूदा समय में दोनों क्रमश: 35.30 और 10.95 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः- 12 दिनों के बाद डीजल के दाम में 5 पैसे प्रति लीटर का इजाफा, पेट्रोल के दाम स्थिर

सेक्टोरियल इंडेक्स में भी गिरावट
अगर बात सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो ऑटो और कंज्यूमर ड्यूरेबल के अलावा कोई खास बढ़त नहीं बना सका है। ज्यादा सेक्टर लाल निशान पर कारोबार करते हुए दिखाई दे रहे हैं। अगर बात ऑटो सेक्टर की बात करेें तो 92.55 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर में 81.89अंकों की तेजी देखने को मिल रही है। बैंकिंग सेक्टर सपाट स्तर पर दिखाई दे रहा है। मेटल सेक्टर 31 अंकों की बढ़त के साथ दिखाई दे रहा है। ऑयल एंड गैस सेक्टर 56.06 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़ेंः- अमरीका और चीन की लड़ाई आपकी काटेगी जेब, जानिए कैसे…

बढ़त और गिरावट वाले शेयर
अगर बात गिरावट वाले शेयरों की करें तो यस बैंक के शेयरों में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। करीब आधे घंटे तक करीब 9 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे यस बैंक में अब रिकवरी देखने को मिली है। मौजूदा समय में 2 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार करता हुआ देखा जा रहा है। इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों में 2.26 फीसदी, ईकर मोटर्स 1.74 फीसदी, सनफार्मा 1.46 फीसदी, सिपला 1.19 फीसदी, बीपीसीएल के शेयरों में 1.03 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो टाटा मोटर्स में 2.66 फीसदी, इंफ्राटेल 1.90 फीसदी, जी लिमिटेड 1.72 फीसदी, पॉवरग्रिड 1.60 फीसदी और बजाज फाइनेंस के शेयरों में 1.47 फीसदी की बढत देखने को मिल रही है।

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो