scriptशेयर बाजार ने बनाया रिकॉर्ड, अपने उच्चतम स्तर पर निफ्टी, सेंसेक्स भी नई ऊंचाई पर | Sensex hits all-time high of 39,500, Nifty also scale fresh record | Patrika News

शेयर बाजार ने बनाया रिकॉर्ड, अपने उच्चतम स्तर पर निफ्टी, सेंसेक्स भी नई ऊंचाई पर

locationनई दिल्लीPublished: May 21, 2019 09:57:14 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

सेंसेक्स अपने अब तक के सबसे उच्चतम स्तर 39562 अंकों पर पहुंचा
निफ्टी ने भी बनाया रिकॉर्ड, 18 अप्रैल के बाद 11,856 अंकों के उच्चतम स्तर पर
बैंक निफ्टी में 102 और तेल और ऑयल सेक्टर में 112 अंकों की बढ़त

Sensex

शेयर बाजार ने बनाया रिकॉर्ड, एक महीने के बाद अपने उच्चतम स्तर पर निफ्टी, सेंसेक्स भी नई ऊंचाई पर

नई दिल्ली। सोमवार के मुकाबले शेयर बाजार आज मामूली अंकों की बढ़त के साथ खुला। मौजूदा समय में सेंसेक्स 200 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है, जिसकी वजह से सेंसेक्स अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 50 50 अंकों की बढ़त के साथ अब तक के सबसे उच्चतम स्तर 11,856 अंकों पर पहुंच गया है। आज यूएस मार्केट के कमजोरी के साथ बंद होने और एशियाई मार्केट के सुस्त होने का भी असर भारतीय शेयर बाजार में देखने को मिल रहा है। वहीं दूसरी ओर एग्जिट पोल का भी असर अब खत्म सा होता दिखाई दे रहा है। इससे पहले उम्मीद की जा रही थी कि आज एक बार फिर से शेयर बाजार में तेजी देखने को मिलेगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ेंः- लगातार दूसरे दिन पेट्रोल की कीमत में 5 पैसे प्रति लीटर का इजाफा, डीजल के दाम में 9 पैसे बढ़े

शेयर बाजार में 200 अंकों की तेजी
आज शेयर बाजार में वो तेजी नहीं दिख रही है जो सोमवार को देखने को मिली थी। मौजूदा समय में बांबे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में 209.55 अंकों की बढ़त के साथ 39562.22 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक निफ्टी 52.80 अंकों की तेजी के साथ 11881.05 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है। बीएसई स्मॉल कैप और बीएसई मिड-कैप दोनों हल्की खरीदारी करते हुए नजर आ रहे है। मौजूदा समय में बीएसई स्मॉल कैप और बीएसई मिड-कैप क्रमश: 33.30 और 48.73 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः- Patrika Business News Watch: शेयर मार्केट से लेकर अमूल दूध की कीमतों तक आज पूरे दिन होगी इन खबरों पर चर्चा

हरे निशान पर सेक्टोरियल इंडेक्स
भले ही सेक्टोरियल इंडेक्स हरे निशान पर दिखाई दे रहा हो, लेकिन तिहाई के अंकों पर सिर्फ दो ही सेक्टर दिखाई दे रहे हैं। जहां बैंक निफ्टी 102.40 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर तेल और गैस सेक्टर 112.50 अंकों पर कारोबार कर रहे हैं। बैंक एक्सचेंज तिहाई तक पहुंचने में मात्र 2 अंक पीछे रहते हुए 98.67 अंकों पर कारोबार रहा है। ऑटो 30.54, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 32.87, पीएसयू 35.37 अंकों पर कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़ेंः- एलन मस्क के सपनों को साकार करेगी यह भारतीय कंपनी, दिया भारत आने का न्यौता

बढ़त और गिरावट वाले शेयर
अगर बात बढ़त वाले शेयरों की करें तो डॉ. रेड्डी के शेयरों में 3.20 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं एचडीएफसी 1.95 फीसदी, इंफ्राटेल 1.65, रिलायंस के शेयरों में 1.40 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। वहीं गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो टाटा मोटर्स के शेयरों में 3.39 फीसदी, भारत पेट्रोलियम 2.25 फीसदी, यस बैंक 2.19 और भारती एयरटेल के शेयरों में 1.50 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।

 

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो