11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

शेयर बाजार: मात्र 12 घंटे में निवेशकों को हुआ 2.50 लाख करोड़ रुपए का नुकसान

सोमवार को बीएसई का मार्केट कैप 1,50,37,619.49 करोड़ रुपए पर बंद मंगलवार को बीएसई का मार्केट कैप 1,49,15,328.50 करोड़ रुपए पर बंद दो दिनों में बैंक निफ्टी में 675 अंकों की गिरावट, बैंक एक्सचेंज 700 से ज्यादा अंक गिरा

3 min read
Google source verification
Sensex

शेयर बाजार: मात्र 12 घंटे में निवेशकों को हुआ 2.50 लाख करोड़ रुपए का नुकसान

नई दिल्ली। पिछले दो दिनों में शेयर बाजार में 700 अंकों की गिरावट आ चुकी है। सोमवार और मंगलवार को शेयर बाजार 300 से ज्यादा अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए। ताज्जुब की बात तो ये है कि जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव अपने समापन की ओर बढ़ रहा है। निवेशकों का भरोसा भी ठता जा रहा है। इस महीने चार दिन ही शेयर बाजार खुला है, लेकिन इन चार दिनों में करीब तीन लाख करोड़ रुपए का निवेशकों को नुकसान हो चुका है। ताज्जुब की तो ये है कि अप्रैल और मार्च के महीनों में निवेशकों को 12 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का फायदा हुआ था। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर मई के महीने में ऐसा क्या देखने को मिल रहा है...

यह भी पढ़ेंः-Recession Returns? अमरीका-चीन की टसल के चलते वैश्विक मंदी का खतरा

दो दिनों में करीब 2.5 लाख करोड़ रुपए का नुकसान
पहले सोमवार और मंगलवार की बात करें तो दो दिनों में करीब 700 अंकों की गिरावट देखने को मिली है। जिसकी वजह से निवेशकों को 2,46,685 करोड़ रुपए का नुकसान हो गया है। बीएसई से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार सोमवार को बीएसई का मार्केट कैप 1,50,37,619.49 करोड़ रुपए पर बंद हुआ था। वहीं मंगलवार को बीएसई का मार्केट कैप 1,49,15,328.50 करोड़ रुपए पर बंद हुआ। अगर बीते शुक्रवार को बीएसई के मार्केट कैप को मंगलवार के मार्केट कैप से घटाकर देखें तो वो ही निवेशकों का नुकसान माना जाएगा। वहीं बात पूरे मई यानी चार दिनों के नुकसान की बात करें तो वो नुकसान 2,94,392 करोड़ रुपए का हो गया है।

यह भी पढ़ेंः-गोल्डन ग्लोब टाइगर्स अवॉर्ड में जियो ने जीती तीन ट्राॅफी, बढ़ गया पूरी दुनिया में सम्मान

आखिर क्यों हो रहा है निवेशकों को नुकसान
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते चारों दिनों में ऑटो सेक्टर और बैंकिंग सेक्टर में बड़ा नुकसान हुआ है। उसका कारण है कि बीते चार दिनों में बैंकों के तिमाही के आंकड़े सामने आए हैं, उसमें बड़ा नुकसान देखने को मिला है। फिर चाहे वो आईसीआईसी बैंक हों। जिसकी वजह से बैंक के शेयर 3 फीसदी से ज्यादा गिरे हैं। वहीं दूसरी ओर विदेशों से भी रुपया थोड़ा कम आया है। यह भी एक बड़ी वजह से बैंक निफ्टी और बैंक एक्सचेंज दोनों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। बीते दो दिनों की बात करें तो बैंक एक्सचेंज में करीब 700 से ज्यादा अंकों की गिरावट आ चुकी है। वहीं दूसरी ओर बैंक निफ्टी में 675 अंकों की गिरावट देखने को मिल चुकी है। वहीं ऑटो सेक्टर में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है। ऑटो सेक्टर में दो दिनों में 427 अंकों की गिरावट देखने को मिल चुकी है।

यह भी पढ़ेंः-फानी चक्रवातः अदानी समूह ओडिशा को देगा 25 करोड़ रुपए की सहायता

इस महीने हुआ था सवा नौ लाख करोड़ का मुनाफा
अगर मार्च महीने की करें तो निवेशकों को काफी बड़ा फायदा हुआ था। एक मार्च को बीएसई का मार्केट कैप 1,41,81,544.79 करोड़ रुपए था। उसके बाद तो शेयर बाजार में जबरदस्त लिवाली देखने को मिली। 29 मार्च महीने का आखिरी कारोबारी दिन था। दोनों दिनों के मार्केट कैप को देखा गया तो निवेशकों को 9,27,167 करोड़ रुपए का फायदा देखने को मिला।

यह भी पढ़ेंः-दिल्ली के मंत्री के भाई ने हवाला जरिए भेजे थे UAE में एक करोड़ से ज्यादा की रकम

साल के पहले दो महीनों में हुआ था नुकसान
आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि निवेशकों के लिए शुरुआती दो महीने किसी बुरे सपने से कम नहीं रहे हैं। जनवरी के महीने में जबरदस्त बिकवाली के कारण 381348 करोड़ रुपए का नुकसान झेलना पड़ा था। ऐसा ही कुछ फरवरी में भी देखने को मिला था। लेकिन इस बार नुकसान थोड़ा कम था। फरवरी के महीने में बिकवाली की वजह से निवेशकों को 126629 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। यानि शुरुआती दो महीने में निवेशकों को कुल 507,977 रुपए का नुकसान हुआ है। अगर बात अप्रैल की करें तो इस महीने में निवेशकों को 29852 करोड़ रुपए का फायदा हुआ था।

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.