scriptमामूली गिरावट के साथ खुले शेयर बाजार, सेंसेक्स में 68 अंकों की गिरावट | today sensex 68 points falls and nifty 47.45 points down | Patrika News
बाजार

मामूली गिरावट के साथ खुले शेयर बाजार, सेंसेक्स में 68 अंकों की गिरावट

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ खुला। सेंसेक्स 68 अंक गिरकर 65,573 के स्तर पर खुला है, जबकि निफ्टी भी बेहद मामूली गिरावट के साथ 10,791 के स्तर पर बना हुआ है।

Jun 15, 2018 / 10:20 am

Saurabh Sharma

Sensex

मामूली गिरावट के साथ खुले शेयर बाजार, सेंसेक्स में 68 अंकों की गिरावट

नर्इ दिल्ली। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ खुला। सेंसेक्स 68 अंक गिरकर 65,573 के स्तर पर खुला है, जबकि निफ्टी भी बेहद मामूली गिरावट के साथ 10,791 के स्तर पर बना हुआ है। इससे पहले गुरुवार को सेंसेक्स 142.84 अंकों की गिरावट के साथ 35596.32 के स्तर पर बंद हुआ था। दूसरी ओर निफ्टी 47.45 अंक नीचे 10809.25 पर रहा। यही नहीं रुपया भी डॉलर के मुकाबले 25 पैसे की गिरावट के साथ खुला है। कारोबार की शुरुआत में डॉलर के मुकाबले रुपया 25 पैसे की गिरावट के साथ 67.87 के स्तर पर खुला है।

इन शेयरों की हो रही है खरीदारी
लार्जकैप के मुकाबले मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीददारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.16 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.16 फीसदी की तेजी आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.30 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं सेंसेक्स पर हैवीवेट शेयरों में इंफोसिस, टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, सन फार्मा, टाटा स्टील और आईसीआईसीआई बैंक 0.41 से 2.65 फीसदी तक बढ़े हैं। वहीं एचयूएल, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, मारुति सुजुकी, कोटक बैंक और एसबीआई 0.75 से 0.12 फीसदी तक गिरे है।

ये भी पढ़ेः- दिसंबर में जारी हो रहा है 20 रुपए का सिक्का, बनाया जाएगा लीगल टेंडर

इन सेक्टर में कमजोरी
एनएसई पर सेक्टोरल इंडेक्स में ऑटो, बैंकिंग और एफएमसीजी में कमजोरी के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। बैंक निफ्टी 0.08 फीसदी की हल्की गिरावट के साथ 26,542.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं रुपए में कमजोरी से निफ्टी आईटी इंडेक्स 0.89 फीसदी बढ़ा है। इसके अलावा फार्मा इंडेक्स 0.90 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 0.53 फीसदी बढ़ा है।

अमरीकी बाजारों में सनसनी
अमेरिका और चीन में एक बार फिर ट्रेड वार का टेंशन बढ़ गया है। गुरुवार के कारोबार में डाओ जोंस 26 अंक गिरकर 25,175 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक 65 अंक की बढ़त के साथ 7,761 के स्तर पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 7 अंक चढ़कर 2,782 के स्तर पर बंद हुआ।

Hindi News/ Business / Market News / मामूली गिरावट के साथ खुले शेयर बाजार, सेंसेक्स में 68 अंकों की गिरावट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो