4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नए साल पर जा रहे हैं बांके बिहारी मंदिर तो नहीं मिलेगी एंट्री, एडवाइजरी से जानें कौन कर सकेगा दर्शन

25 दिसंबर से 5 जनवरी तक बच्चे-बुजुर्ग और बीमार लोग बांके बिहारी मंदिर न आएं। प्रबंधन ने एडवाइजरी जारी कर लोगों से अपील की है।

less than 1 minute read
Google source verification
coverpic.jpg

वृंदावन के श्री बांके बिहारी मंदिर में भक्तों की भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रबंधन ने नए साल पर मंदिर में आने वाले भक्तों के लिए एडवाइजरी जारी की है। इसके अनुसार श्रद्धालुओं को मंदिर प्रबंधन और प्रशासन ने जो रूट व्यवस्था बनाई है उसके अनुसार दर्शन करने होंगे।

यह भी पढ़ें: वीडियो: राजा भैया बच्चों से बोले- तुम सब लोग अंग्रेजी बोलोगे तो अवधी कौन बोलेगा?


मंदिर प्रबंधन ने भीड़ को देखते हुए बनाए नियम
श्रद्धालु अपने साथ बच्चे, बुजुर्गों और बीमार लोगों को मंदिर में न लाएं। जूते-चप्पल को अपनी गाड़ी या किसी दूसरी जगह पर ही उतारकर आएं। मंदिर में जेब कतरों से सावधान रहें और अपने सामान की देखरेख खुद करें। नए साल में महज कुछ ही दिन बचे हैं, जिस वजह से मंदिर प्रबंधन ने लोगों को यह सलाह दी है।

. श्रद्धालुओं को पुलिस और प्रबंधन द्वारा बनाई गई गाइडलाइन के अनुसार रूट व्यवस्था का पालन करना होगा।
. मंदिर में इन दिनों भीड़ ज्यादा होगी जिस वजह से श्रद्धालु कीमती सामान लेकर न आएं।
. मंदिर प्रबंधन ने एंट्री प्वाइंटों पर जूता रखने के लिए छोटे कैम्प बनाए हैं श्रद्धालु वहीं जूते व सामान रखकर ही मंदिर आएं।
. मंदिर में दर्शन के बाद न मंदिर में रुकना मना होगा। दर्शन के बाद सीधा बाहर निकले कहीं न रुकें।

मंदिर में कुछ भी संदिग्ध सामान मिले तो पुलिस को बताएं
मंदिर प्रबंधक मुनीष शर्मा ने कहा है कि भीड़ के कारण लोगों को दिक्कत हो सकती है। इसलिए गाइडलाइन का पालन करें। अगर कुछ संदिग्ध नजर आए या फिर लावारिस वस्तु मिले तो इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें। बांकेबिहारी पुलिस चौकी पर मंदिर प्रशासन ने एक कैम्प भी बनाया है इसमें आप कुछ भी खोया हुआ सामान और कुछ मिला हुआ सामान उसमें रख सकते हैं