
वृंदावन के श्री बांके बिहारी मंदिर में भक्तों की भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रबंधन ने नए साल पर मंदिर में आने वाले भक्तों के लिए एडवाइजरी जारी की है। इसके अनुसार श्रद्धालुओं को मंदिर प्रबंधन और प्रशासन ने जो रूट व्यवस्था बनाई है उसके अनुसार दर्शन करने होंगे।
मंदिर प्रबंधन ने भीड़ को देखते हुए बनाए नियम
श्रद्धालु अपने साथ बच्चे, बुजुर्गों और बीमार लोगों को मंदिर में न लाएं। जूते-चप्पल को अपनी गाड़ी या किसी दूसरी जगह पर ही उतारकर आएं। मंदिर में जेब कतरों से सावधान रहें और अपने सामान की देखरेख खुद करें। नए साल में महज कुछ ही दिन बचे हैं, जिस वजह से मंदिर प्रबंधन ने लोगों को यह सलाह दी है।
. श्रद्धालुओं को पुलिस और प्रबंधन द्वारा बनाई गई गाइडलाइन के अनुसार रूट व्यवस्था का पालन करना होगा।
. मंदिर में इन दिनों भीड़ ज्यादा होगी जिस वजह से श्रद्धालु कीमती सामान लेकर न आएं।
. मंदिर प्रबंधन ने एंट्री प्वाइंटों पर जूता रखने के लिए छोटे कैम्प बनाए हैं श्रद्धालु वहीं जूते व सामान रखकर ही मंदिर आएं।
. मंदिर में दर्शन के बाद न मंदिर में रुकना मना होगा। दर्शन के बाद सीधा बाहर निकले कहीं न रुकें।
मंदिर में कुछ भी संदिग्ध सामान मिले तो पुलिस को बताएं
मंदिर प्रबंधक मुनीष शर्मा ने कहा है कि भीड़ के कारण लोगों को दिक्कत हो सकती है। इसलिए गाइडलाइन का पालन करें। अगर कुछ संदिग्ध नजर आए या फिर लावारिस वस्तु मिले तो इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें। बांकेबिहारी पुलिस चौकी पर मंदिर प्रशासन ने एक कैम्प भी बनाया है इसमें आप कुछ भी खोया हुआ सामान और कुछ मिला हुआ सामान उसमें रख सकते हैं
Published on:
20 Dec 2022 12:51 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
