9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बच्चा अगवा कर ले जा रहे संदिग्ध को भीड़ ने जमकर पीटा, पुलिस के साथ भी की हाथापाई, देखें वीडियो

सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब उस व्यक्ति को बचाने का प्रयास किया तो भीड़ ने गुस्सा में आकर पुलिस के साथ भी हाथापाई कर दी।

2 min read
Google source verification

मथुरा

image

Amit Sharma

Aug 09, 2019

SSP Shalabh Mathur

बच्चा अगवा कर ले जा रहे संदिग्ध को भीड़ ने जमकर पीटा, पुलिस के साथ भी की हाथापाई, देखें वीडियो

मथुरा। थाना हाईवे क्षेत्र में बच्चा अगवा कर ले जाने का आरोप लगाते हुए आक्रोशित भीड़ ने संदिग्ध व्यक्ति के साथ जमकर मारपीट की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब उस व्यक्ति को बचाने का प्रयास किया तो भीड़ ने गुस्सा में आकर पुलिस के साथ भी हाथापाई कर दी। हाथापाई की सूचना जैसे ही पुलिस महकमे को मिली, हड़कंप मच गया और आनन-फानन में बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा।

यह भी पढ़ें- बंद पड़े मकान से मिला कुछ ऐसा, विभाग के अधिकारी देख रह गए हैरान

यह भी पढ़ें- घर के बाहर खेल रहे बच्चे का शव मिलने से फैली सनसनी
ये है मामला

बता दें कि गुरुवार को घर के सामने खेल रहे एक बच्चे को पहले अगवा किया और अगवा करने के बाद उसकी हत्या कर शव को चौकी से चंद कदमों की दूरी पर एक खेत में फेंककर फरार हो गए। वहीं शुक्रवार को थाना हाईवे क्षेत्र में दोबारा दो बच्चों के गायब होने की सूचना जैसे ही स्थानीय लोगों को लगी चंद मिनटों में सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित हो गए और एक संदिग्ध व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर जमकर उसकी धुनाई कर दी। स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल काटा, व्यक्ति के साथ हुई मारपीट की घटना पर पहुंची पुलिस ने जब पीटते हुए व्यक्ति को बचाने की कोशिश की तो आक्रोशित लोगों ने पुलिस के साथ भी हाथापाई कर दी। पुलिस के साथ हुई हाथापाई की सूचना जैसे ही उच्चाधिकारियों को हुई तो आनन-फानन में भारी मात्रा में पुलिस बल थाना हाईवे क्षेत्र के पन्ना पोखर पर पहुंचा और कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद भीड़ को शांत कराया और संदिग्ध व्यक्ति को अपनी कस्टडी में लेकर थाने ले जाया गया। जहां उस व्यक्ति से पुलिस पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें- गांव में चल रही थी अवैध शस्त्र फैक्ट्री, पुलिस ने मारा छापा तो हुआ बड़ा खुलासा
ये बोले एसएसपी

हंगामे की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया वहीं मामले की जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर ने बताया कि बच्चा अगवा कर ले जाने की सूचना मिली थी। पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची स्थानीय लोगों ने पुलिस पार्टी के साथ हाथापाई कर दी। एक दर्जन के करीब लोगों को हिरासत में लिया है मामले की जांच की जा रही है जो भी तथ्य होंगे जांच कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।