7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मथुरा एनकाउंटर: एक करोड़ की 75 किलो चांदी लूटने वाला पुलिस एनकाउंटर में ढेर, एक घायल

मथुरा में 75 किलो चांदी लुटने के मामले में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ हुई। जिसमें दो को गोली लगी। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान एक की मौत हो गई।

2 min read
Google source verification
घटना की जानकारी देते एसपी सिटी (फोटो सोर्स- X वीडियो ग्रैब)

फोटो सोर्स- X वीडियो ग्रैब

मथुरा में 75 किलो चांदी लूट के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। जब व्यापारी के अपहरण और डकैती में शामिल डकैतों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई। जिसमें दो को गोली लगी। जिन्हें उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया कि गई चांदी बरामद कर ली गई है। मुठभेड़ में दो लोगों की गोली लगी है। घटना फरह थाना क्षेत्र की है।

आगरा से वापस आ रहे थे

उत्तर प्रदेश के मथुरा में बीती रात पुलिस के साथ हुई। इस संबंध में एसपी सिटी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि हिंदुस्तान इंटर कॉलेज के पास व्यापारी के अपहरण और घटना सामने आई थी। 30 जुलाई को हुई इस घटना में लुटेरों ने ज्वेलर्स गौरव और कन्हैया पुत्रगण हरि ओम सोनी के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था। घटनाक्रम के अनुसार गौरव और कन्हैया पुत्रगण हरि ओम सोनी 30 जुलाई को 75 किलो चांदी की राखी लेकर आगरा से वापस आ रहे थे।

दो बाइक सवारों ने घटना को दिया अंजाम

रास्ते में दो बाइक सवारों में जबरन किर रुकवा ली और तमंचे के बल पर दोनों भाइयों का अपहरण कर लिया। अछनेरा रोड पर भागते समय पुलिस चेकिंग को देख अपहरणकर्ता मथुरा की तरफ भगा निकले। इस दौरान अपहरणकर्ता करीब 10 किलोमीटर दूर चले गए। रास्ते में गौरव और कन्हैया को गाड़ी से फेंक दिल्ली आगरा नेशनल हाईवे पर चलने लगे। रास्ते में भीमनगर पुलिया के पास कार को छोड़ दिया। चांदी लेकर भाग निकले।

क्या कहते हैं एसपी सिटी?

एसपी सिटी ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए पुलिस की आठ टीमें लगाई गई। जानकारी मिली कि आगरा मथुरा बॉर्डर पर लुटेरे मौजूद है। सक्रिय हुई पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देख बदमाशों ने फायरिंग कर दिया। जवाबी कार्रवाई में दोनों को गोली लगी। घायलों में राहुल और नीरज को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए आगरा एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान नीरज की मौत हो गई। लुटेरों के पास से पुलिस को 75 किलो चांदी बरामद हुई है। जिसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपए है।


बड़ी खबरें

View All

मथुरा

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग