scriptMLA opened sealed quacks doctors clinics | विधायक के दबाव आगे झुका स्वास्थ्य विभाग, फिर खुले सील किए हुए झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिक | Patrika News

विधायक के दबाव आगे झुका स्वास्थ्य विभाग, फिर खुले सील किए हुए झोलाछाप डॉक्टरों के क्लीनिक

locationमथुराPublished: Dec 07, 2021 07:18:29 pm

Submitted by:

Nitish Pandey

रिश्वत लेने के आरोपी सीएससी प्रभारी डॉ शशि रंजन ने फोन पर बात करने पर कहा कि उन्हें फंसाए जाने की कोशिश की जा रही है। वहीं प्रभारी सीएमओ डॉ. पी के गुप्ता ने बताया कि बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे न्यू सेफ अस्पताल को सीज किया था।

mathura_news_photo.jpg
मथुरा. बीते 26 नवम्बर को जनपद से स्वास्थ्य विभाग के एसीएमओ डॉ. पीके गुप्ता अपने अधीनस्थों के साथ कस्वा नौहझील पहुंचे और झोलाछाप व हॉस्पिटलों को चेक किया गया। जिनमे से न्यू सेफ हॉस्पिटल को सीज कर दिया गया। आरोप है कि न्यू सेफ हॉस्पिटल को खोलने के एवज में नौहझील सीएचसी प्रभारी डॉ शशि रंजन ने 35 हजार रुपए लिए, जिसका वीडियो पीड़ित ने बना लिया और वायरल कर दिया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.