10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कैराना में भले ही हारी बीजेपी, लेकिन हेमा को हराना नहीं आसान

मथुरा में 2019 में गठबंधन हो भी जाता है, तो भी हेमा मालिनी को हराना विपक्षियों के लिए आसान नहीं होगा।

2 min read
Google source verification
 Hema Malini

Hema Malini

मथुरा। उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट और नूरपुर विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी को करारी हार मिली है, लेकिन यदि लोकसभा चुनाव 2019 की बात की जाए, तो हेमा मालिनी सुरक्षित हैं। जिस तरह कैराना में गठबंधन के साथ चुनाव हुआ, उस हिसाब से मथुरा में 2019 में गठबंधन हो भी जाता है, तो भी हेमा मालिनी को हराना विपक्षियों के लिए आसान नहीं होगा।

ये भी पढ़ें - कैराना लोकसभा उपचुनाव को लेकर ज्योतिषाचार्य की बड़ी भविष्यवाणी, जानिए किसे मिलेगी जीत

यहां देखें कैसे सुरक्षित हैं हेमा
कैराना में भारतीय जनता पार्टी को तब हार मिली, जब सपा, कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी ने रालोद प्रत्याशी को समर्थन दे दिया। अब जरा लोकसभा चुनाव 2014 के परिणामों पर नजर डाली जाए, तो हेमा मालिनी को जितने वोट मिले थे, उस हिसाब से तीनों दल एकत्र होकर भी होमा मालिनी को नहीं हरा सकते हैं।

ये भी पढ़ें - कैराना नूरपुर उपचुनाव Live Update सपाईयों ने बताया खोला बड़ा राज, जानबूझकर हार रही भाजपा

2014 का चुनाव परिणाम
बीजेपी हेमा मालिनी को मिले 5,74, 633 वोट। अब रालोद प्रत्याशी जयंत चौधरी की बात की जाए, तो उन्हें 2 लाख 43 हजार 890 मत मिले। बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी योगेश कुमार को 1 लाख 73 हजार 572 मत मिले, वहीं सपा से चंदन सिंह को 36 हजार 673 मत मिले थे। इस हिसाब से यदि रालोद, बसपा और सपा के मतों को जोड़ दिया जाए, तो कुल मत 4 लाख 54 हजार 225 मत होते हैं। यानि तीनों दल मिल भी जाएं, तो हेमा मालिनी से इस सीट को झटकने के लिए 1 लाख 20 हजार 408 मत की आवश्यकता पड़ेगी।

ये भी पढ़ें - नौकरी का झांसा देकर सात युवकों को तमिलनाडु में बेचा, बंधक बनाकर जबरन कराया जाता था फैक्ट्री में काम...

ये भी पढ़ें - भाजपा विधायक चौधरी उदयभान सिंह ने बताया, भाजपा क्यों जीतेगी कैराना लोकसभा उपचुनाव

ये भी पढ़ें - बहू ने किया ऐसा काम, सास को पड़ा दिल का दौरा और हो गई मौत