
भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल खत्म होने वाला है। इससे पहले वह सोमवार को वृंदावन आकर भगवान बांके बिहारी मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना करेंगे। भगवान बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के बाद सरकारी कार्य के द्वारा राष्ट्रपति कृष्णा कुटीर विधवा आश्रम में निराश्रित महिलाओं से मिलकर उनके द्वारा बनाए गए सामान का भी निरीक्षण करेंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के वृंदावन आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से खाका खींच लिया है और 1350 सुरक्षाकर्मी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की सुरक्षा में तैनात रहेंगे। बता दें कि राष्ट्रपति की सुरक्षा में एसपी-7, एएसपी-12, सीओ-20, इंस्पेक्टर-40, एसआई (महिला/पुरुष)-120, मुख्य आरक्षी/आरक्षी (महिला/पुरुष)-600, पीएसी 5 कंपनी, लोकल इंटेलीजेंस, खुफिया विभाग के सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है।
राज्यपाल और सीएम करेंगे राष्ट्रपति का स्वागत
अगवानी प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। राष्ट्रपति की सुरक्षा का पूरा खाका खींच लिया गया है। सात जोन और 20 सेक्टरों में वृंदावन को बांटकर पुलिस और पीएसी के जवानों को तैनात किया जाएगा। इसके लिए आगरा जोन का फोर्स 25 जून को मथुरा पहुंच गया है। यहां आमद के बाद इन जवानों को उनके प्वाइंट भी बता दिए गए हैं। रविवार दोपहर में सुरक्षाकर्मियों की ब्रीफिंग के बाद जवानों की तैनाती कर दी जाएगी।
वायु सेना के द्वारा हेलिकॉप्टर की ट्राई लैंडिंग
राष्ट्रपति, राज्यपाल और मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व 25 और 26 जून को हेलिकॉप्टर की ट्राई लैंडिंग की जाएगी। इस ट्राई लैंडिंग के बाद इन हेलीपैडों को हरी झंडी दी जाएगी। सीओ सदर प्रवीण मलिक ने बताया कि हेलिकॉप्टर की ट्राई लैंडिंग के बाद ही हेलीपैड को हरी झंडी दी जाएगी।
सुरक्षा के बख्तरबंद इंतजाम
एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने बताया कि वृंदावन की सात जोन और 20 सेक्टरों में सुरक्षा बांटी गई है। आगरा जोन के 1350 पुलिस और पीएसी के जवान सुरक्षा में मुस्तैद रहेंगे। 25 जून को फोर्स आने के बाद रिहर्सल करेगा और 26 जून को ब्रीफिंग के बाद यह फोर्स अपने प्वाइंटों पर तैनात कर दिया जा रहा है।
Published on:
26 Jun 2022 11:36 am
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
