30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इरफान खान, ऋषि कपूर के बाद लॉकडाउन में इस अभिनेता का हुआ निधन, परिवार का आरोप – नहीं मिला इलाज

लॉकडाउन के दौरान बाॅलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर व इराफान खान के बाद फिल्म 'रेडी' फेम मोहित बघेल ने भी दुनिया का अलविदा कह दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
Mohit Baghel

Mohit Baghel

मथुरा. लॉकडाउन के दौरान बाॅलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर व इरफान खान के बाद फिल्म 'रेडी' फेम युवा कलाकार मोहित बघेल ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया है। मूलतः मथुरा के रहने वाले युवा बाॅलीवुड कलाकार मोहित बघेल शनिवार सुबह कैंसर से हार गए। वह महज 27 साल के थे, लेकिन इतनी कम उम्र में भी उन्होंने बाॅलीवुड में अपनी धाक जमाई थी। सलमान खान के साथ फिल्म 'रेडी', सिद्धार्थ मल्होत्रा-परिणीति चोपड़ा अभीनित फिल्म 'जबरिया जोड़ी' सहित कई अन्य फिल्मों में अपनी अदाकारी से उन्होंने बाॅलीवुड में ब्रज की चमक बिखेरी थी।

ये भी पढ़ें- Corona: यहां एक साथ मिले 25 नए संक्रमित, यूपी में हुईं एक दिन में रिकॉर्ड मौतें

मथुरा में ही थे मोहित-

मोहित काफी समय से कैंसर से जूझ रहे थे। अंतिम समय में वह मथुरा में ही थे। शनिवार सुबह 10 बजे के बाद अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसपर परिजन उन्हें तुरंत लेकर नयति अस्पताल पहुंचे। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल ने मोहित को भर्ती करने से इनकार कर दिया। देखते ही देखते मोहित की हालत और बिगड़ती चली गई। परिजनों का कहना था कि अगर अस्पताल में सही समय पर इलाज मिल जाता तो मोहित की जान बचाई जा सकती थी। मोहित के एक मित्र का कहना कि इलाज न मिलने से उसकी जान चली गई।

ये भी पढ़ें- मुलायम सिंह यादव की बहू ने वापस आ रहे प्रवासियों में बांटा भोजन-पानी, देखें वीडियो

पैतृक गांव में होगा दाह संस्कार-

उनकी मौत की खबर से एक ओर बाॅलीवुड में शोक की लहर वहीं ब्रज के लोग भी गमगीन हैं। मोहित हास्य मंच से भी लंबे समय तक लोगों को हंसाते रहे लेकिन जब उनके चाहने वालों ने उनकी मौत की खबर सुनी तो वह सभी अब मायूस हैं। मोहित बघेल का दाह संस्कार उनके पैतृक गांव में किया जाएगा।