
'जनता दर्शन' में ऊर्जा मंत्री ने सुनीं जन समस्याएं, मौके पर किया समस्याओं का समाधान
मथुरा। शनिवार सुबह राधा वैली स्थित आवास पर ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा ने 'जनता दर्शन' में लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के लिए उपयुक्त कार्रवाई करने के आदेश दिए। 'जनता दर्शन' में मथुरा सहित आसपास के कई जिलों से आये सैकड़ों लोगों ने अपनी समस्याएं और शिकायतें ऊर्जा मंत्री के समक्ष रखीं।
सुबह शुरू हुआ 'जनता दर्शन' दोपहर दो बजे तक जारी रहा। इस दौरान मथुरा के ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों ने पेयजल की अपर्याप्त व्यवस्था की समस्या और गांवों में सार्वजनिक स्थलों व मार्गों पर अवैध अतिक्रमण होने की शिकायतें रखीं। लोगों ने गलत बिजली बिल में संशोधन न किए जाने, अघोषित बिजली कटौती होने और नए ट्यूबवेल कनेक्शन के एस्टिमेट जमा होने के महीनों बाद भी कनेक्शन का पूरा सामान न मिलने की शिकायतें कीं।
शिकायतों पर गौर करने के बाद ऊर्जा मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को शिकायतों को गंभीरता से परखने और उनका तय समयसीमा में निस्तारण सुनिश्चित करने के आदेश दिए।
यह भी पढ़ें- अमित शाह के दौरे के बाद सपा ने बदल दिया प्लान, अब लोकसभा 2019 के लिए होगी इस तरह तैयारी
'संपर्क फॉर समर्थन' अभियान के तहत इस्कॉन के डायरेक्टर से भेंट
पवित्र तीर्थस्थल वृंदावन में 'संपर्क फॉर समर्थन' अभियान के तहत ऊर्जा मंत्री ने दोपहर में इस्कॉन के श्रीकृष्ण बलराम इंटरनेशनल गेस्ट हाउस में इस्कॉन के डायरेक्टर त्रिकालाज्ना दास से भेंट की और उन्हें मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और चार वर्ष की उपलब्धियों के विषय में जानकारी दी।
Published on:
07 Jul 2018 09:15 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
