
bhartiya janata party
मथुरा। कांग्रेस प्रत्याशी और भारतीय जनता प्रत्याशी के मतगणना में 874-874 वोट की घोषणा हुईं, तो सभी के दिलों की धड़कनें तेज हो गईं। ये सब कुछ हुआ मथुरा नगर निगम चुनाव में वार्ड नंबर-56 में। यहां से भाजपा की पार्षद मीरा अग्रवाल चुनाव जीतीं। मतगणना के दौरान दोनों ही प्रत्याशियों के बीच जब टाई हुआ, तो माहौल में सब कुछ शांत हो गया। बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की धड़कनों की आवाज उस समय सुनाई देने लगी, जब नतीजे में दोनों ही प्रत्याशियों के 874-874 वोट पाए गए और नतीजे को टाई घोषित कर दिया गया। इसके बाद लकी ड्रॉ से परिणाम घोषित करने का फैसला किया गया।
यह भी पढ़ें:मेनका गांधी के गढ़ में हाथी की मस्त चाल, मुरझाता दिख रहा कमल
यह भी पढ़ें: अलीगढ़ में भाजपा के मेयर प्रत्याशी ने बढ़ाई बढ़त
निकाली गई पर्ची
उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है। इसके साथ ही रुझान आने शुरू हो गए हैं। मथुरा में पहली बार नगर निगम चुनाव हुआ है। यहां वार्ड नंबर 56 में भाजपा और कांग्रेस के बीच महामुकाबला देखने को मिला। कांग्रेस प्रत्याशी और भाजपा प्रत्याशी को बराबर वोट मिले, तो यहां अधिकारियों की मौजूदगी में दो पर्चियां डाली गईं। भीड़ में मौजूद एक युवक को पर्ची निकालने के लिए कहा गया, तो उसने जो पर्ची निकाली उसमें मीरा अग्रवाल का नाम था। मीरा अग्रवाल के नाम की घोषणा होते ही वहां जबरदस्त शोर सुनाई दिया। प्रशासन ने मीरा अग्रवाल को विजेता घोषित किया है।
Published on:
01 Dec 2017 01:39 pm
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
