30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राफेल विमान मिलने पर योगी सरकार के मंत्री ने कांग्रेस पर बोला बड़ा हमला, देखें वीडियो

-राफेल डील से दुश्मनों की नींद खराब हो गई है: श्रीकांत शर्मा।-72 फुट ऊँचे रावण के पुतले का दहन, हजारों लोग पहुंचे देखने।

2 min read
Google source verification
 ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा

मथुरा। विजयदशमी की रात महाविद्या ग्राउंड में रावण का पुतला दहन किया गया। उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा भी रावण पुतला दहन कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और देश में राफेल विमान मिलने का स्वागत किया।

यह भी पढ़ें:नौ सिर के रावण की ‘अस्थियां’ लेने दौड़ी भीड़, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, देखें वीडियो

कांग्रेस को बताया दुश्मन का पैरोकार
उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री व भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने कहा कि ये भारत के लिए हर्ष का विषय है कि जिस विमान को लेकर लोगों ने बहुत बड़ी राजनीति की, आज उसे हमारी सरकार ने शस्त्र पूजन में रखा है। आने वाले समय में राफेल हम सब के बीच होगा जो दुश्मनों के दांत खट्टे करेगा। वैसे दुश्मनों की नींद तो इस डील के बाद से ही ख़राब हो गयी है। कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे यहां दुश्मनों के पैरोकार भी थे जो इस डील को कैंसिल कराना चाहते थे, लेकिन ये डील कैंसिल नहीं हुई और अब राफेल हमारी सेना का हिस्सा बनेगा।

यह भी पढ़ें: शादी से ऐन वक्त पहले बारातियों और घरातियों को चकमा देकर दुल्हन हुई फरार, जानिए पूरा मामला!

72 फुट ऊंचे रावण के पुतले का दहन
कृष्ण नगरी मथुरा में भी दशहरे का पर्व धूमधाम से मनाया गया। शहर में कई जगह मेलों का आयोजन किया गया। मुख्य मेला महाविद्या देवी मंदिर के पास स्थित रामलीला मैदान में आयोजित किया गया । जहां 72 फुट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया गया। रावण वध से पहले मर्यादा पुरुषोत्तम राम के स्वरूप ने महाविद्या देवी मंदिर में पूजा की। इसके बाद परंपरा के अनुसार रावण का वध किया। मथुरा में इस दशहरे मेले में शामिल होने और रावण वध देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग रामलीला मैदान में पहुंचे।


बड़ी खबरें

View All

मथुरा

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग