scriptPAC प्लाटून कमांडेंट समेत 15 लोगों में कोरोना की पुष्टि, मेरठ में मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 433 पर | 15 new corona infected found including PAC platoon commandant | Patrika News

PAC प्लाटून कमांडेंट समेत 15 लोगों में कोरोना की पुष्टि, मेरठ में मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 433 पर

locationमेरठPublished: Jun 01, 2020 10:18:41 am

Submitted by:

lokesh verma

Highlights
– मेरठ में पीएसी कमांडेट और तीन महिलाओं समेत 15 नए कोरोना पॉजिटिव मिले
– फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या 93
– कोरोना संक्रमण को रोकने के सभी संभावित उपाय नकाफी सबित

हरियाणा में 29 नए Coronavirus पॉजिटिव केस, दर्जनों मरीज ठीक हुए

हरियाणा में 29 नए Coronavirus पॉजिटिव केस, दर्जनों मरीज ठीक हुए

मेरठ. जिले में पीएसी जवानों के कोरोना संक्रमित होने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में अब पीएसी कमांडेंट और तीन महिलाओं समेत 15 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इस तरह अब जिले में कोविड-19 संक्रमितों की कुल संख्या 433 पहुंच गई है, जबकि एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई।
यह भी पढ़ें- Baghpat: हाॅटस्पाॅट पर जांच के लिए गई स्वास्थ्य विभाग की टीम पर महिलाओं ने थूका, रासुका लगाने की मांग

लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल काॅलिज के कोविड-19 विभाग के सर्विलांस अधिकारी डाॅ. विश्वास चौधरी ने बताया कि रविवार को कुल 150 सैंपल लिए गए थे, जिनमें से 15 सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मेरठ में अब तक 27 संक्रमितों की मृत्यु हो चुकी है और जिले में कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की संख्या 433 पहुंच गई है। जबकि अब तक कुल 313 संक्रमित ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं। फिलहाल सक्रिय मरीजों की संख्या 93 है। बता दें कि जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने के सभी संभावित उपाय नकाफी सबित हो रहे हैं। लाख प्रयासों के बाद भी स्वास्थ्य विभागसंक्रमण को नहीं रोक पा रहा है।
यहां मिले संक्रमित

संक्रमितों में ईश्वरपुरी से 42 वर्षीय पुरुष, अहमद नगर से 54 वर्षीय पुरुष, असौड़ा हाउस से 53 वर्षीय पुरुष, रजबन से 23 वर्षीया युवती और 20 वर्षीय युवक, पुर्वा शेखलाल से 26 वर्षीय युवक और 10 वर्षीय बालक, पुरानी तहसील से 35 वर्षीया महिला और 41 वर्षीय पुरुष, छठी वाहिनी पीएसी से 31 वर्षीय जवान, शास्त्री नगर से 30 वर्षीय पुरुष, ब्रह्मपुरी से 13 वर्षीया बालिका, कैसरगंज से 50 वर्षीय पुरुष, पुर्वा अहमद नगर से 49 वर्षीय पुरुष और शिवशक्ति नगर से 46 वर्षीय पुरुष शामिल हैं। वहीं, अहमद नगर निवासी 55 वर्षीय पुरुष की शनिवार देर रात उपचार के दौरान मृत्यु हो गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो