
मेरठ. कंकरखेड़ा पुलिस और एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में 25 हजार के इनामी बदमाश को एनकाउंटर में गोली मारकर गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि घायल बदमाश का नाम इमरान है, जिसका एनसीआर में आतंक था। यह दिल्ली, मेरठ, नोएडा, गाजियाबाद आदि में वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था और वहां से भागकर दूसरे जिले में छिप जाता था। इसकी तलाश पुलिस को काफी समय से थी। एसओजी भी इमरान की तलाश कर रही थी।
दरअसल, थाना कंकरखेड़ा पुलिस और एसओजी टीम मेरठ को सूचना मिली थी कि शातिर वाहन चोर इमरान पुत्र मेहरबान निवासी 60 फुटा समर गार्डन थाना लिसाड़ी गेट मेरठ गांव लाला मोहम्मदपुर से हाईवे की तरफ आ रहा है। यह जानकारी भी मिली कि उसके साथ एक अन्य बदमाश भी है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कंकरखेड़ा मय फोर्स एवं एसओजी प्रभारी मेरठ मय फोर्स के चेकिंग शुरू की। चेकिंग के दौरान रात करीब 12 बजे एक बाइक पर दो व्यक्ति आते दिखाई दिए, जिन्हें पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो उन्होंने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायरिंग शुरू कर दी।
इस पर पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो एक बदमाश इमरान के पैर में गोली लग गई। गोली लगते ही इमरान वहीं गिर गया। जबकि उसका साथी आस मोहम्मद उर्फ पप्पू बकरा पुत्र शब्बीर मोहम्मद निवासी पुरबा अहमदनगर थाना देहली गेट मेरठ निवासी मौके से भागने में सफल रहा। बदमाश इमरान शातिर वाहन चोर है तथा इस पर पूर्व से एक दर्जन मुकदमे पंजीकृत हैं तथा थाना भावनपुर से वांछित है। एसएसपी मेरठ ने इमरान पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ है। घायल बदमाश को उपचार सरकारी अस्पताल भेजा गया है। फरार बदमाश की तलाश के लिए काम्बिग की जा रही है।
Published on:
05 Nov 2020 01:07 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
