21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Alert: अप्रैल में सबसे गर्म दिन रहने के बाद अब इतना बढ़ेगा तापमान कि आप हो जाएंगे पसीना-पसीना

Highlights मेरठ और आसपास 35 डिग्री से ज्यादा हो गया तापमान पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश के भी बन रहे आसार आने वाले दिनों में तापमान 40 डिग्री तक पहुंचने की उम्मीद  

2 min read
Google source verification
meerut

मेरठ। लॉकडाउन के दौरान घरों में कैद लोगों के लिए अब गर्मी भी किसी तरह की कोई कसर छोडऩे वाली नहीं है। जहां अप्रैल के शुरूआती सप्ताह में औसत तापमान ने पिछले 15 साल का रिकार्ड तोड़ा। अब आने वाले दिनों में लोगों को तेज गर्मी से दो-चार होना पड़ सकता है। वैसे पश्चिम विक्षोभ के कारण बारिश के आसार बनने से तापमान में कुछ गिरावट भी संभव है।

यह भी पढ़ेंः Lockdown में परिषदीय स्कूल की इन शिक्षिकाओं ने शुरू की ऑनलाइन पाठशाला, बच्चे पढ़ाई के साथ कर रहे हैं होमवर्क

अप्रैल की शुरुआती सप्ताह में सामान्य से कम चल रहे तापमान ने अपने तेवर बदलने शुरू कर दिए हैं। गत शुक्रवार को मेरठ का तापमान सामान्य से ऊपर पहुंचते हुए 35.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। अगले 72 घंटे में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक जाने के आसार हैं। रात के तापमान में भी बढ़ोतरी होनी शुरू हो गई है। यानी अब महानगरों में गर्मी अपने तेवर दिखाने शुरू करेगी।

यह भी पढ़ेंः कोरोना से जंग जीतने वाले नौ मरीजों ने चिकित्सकों से कहा- शुक्रिया, घर भेजते समय डॉक्टर्स ने इन्हेें दी ये सख्त हिदायत

मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को मेरठ का अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम 17.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। शुक्रवार इस अप्रैल में सबसे गर्म दिन दर्ज हुआ। दिन का पारा फिलहाल सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस ऊपर चला गया है जबकि रात का पारा सामान्य है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 48-72 घंटे में दिन के तापमान में और बढ़ोतरी होगी और पारा 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा। वहीं 13 अप्रैल तक मेरठ में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के आसार हैं।

यह भी पढ़ेंः Lockdown के दौरान मेरठ में कोल्ड ड्रिंक की बोतल में बेची जा रही थी शराब, पुलिस ने किए दो गिरफ्तार

वहीं पक्षिम विक्षोभ बनने से इस दौरान मेरठ सहित पश्चिम के इलाकों में आगामी एक-दो दिनों में बूंदाबांदी हो सकती है। जिससे तापमान में गिरावट आएगी। मेरठ का एक्यूआई 155 रिकॉर्ड हुआ जो गुरुवार को 110 के स्तर पर था। मौसम विभाग की मानें तो मौसम में यह बदलाव प्रतिक्षण होता रहेगा, क्योंकि इस समय लॉकडाउन के चलते ग्लोबल वार्मिग भी कम हो रही है। जिससे तापमान में बदलाव होते रहेंगे।